Happy International youth day 2023: अपने बच्चे और यंगस्टर्स को भेजें ये जोश भरे मैसेज और शायरियां

Published : Aug 11, 2023, 04:30 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: हर साल 12 अगस्त को इंटरनेशनल यूथ डे मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य दुनिया भर के युवाओं को प्रेरित करना है। ऐसे में आप अपने बच्चों को और यंगस्टर्स को इन मैसेज, कोट्स और शायरियां के साथ विश कर सकते हैं।

PREV
110

यूं अपनी जिंदगी को बेकार मत कर, बिना कोशिश के जीत का इंतजार मत कर, जोश और जुनून से कुछ भी हासिल किया जा सकता है, तू जीतने के लिए हार को स्वीकार मत कर। Happy National Youth Day

210

युवा दिवस के अवसर पर, आइए हम अपने युवाओं को जीवन में सकारात्मक और खुश रहने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करें। सभी को युवा दिवस की बधाई।

310

आपके अंदर मौजूद युवा को युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। युवा ऊर्जा और आशा का प्रतीक हैं और वे ही हैं जो किसी भी देश के भविष्य को परिभाषित करते हैं।

410

जिंदगी की चुनौतियों से ठनती है तो ठन जाएं, जवानी में कुछ ऐसा करो कि एक कहानी बन जाएं। युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

510

डूबकर भी हम उभरना जानते है और गिरकर भी संभलना जानते है, रोशनी है इसलिए अब तक चिरागो में हम हवा का रुख बदलना जानते है। हैप्पी यूथ डे 2023

610

ना संघर्ष ना तकलीफ, तो क्या मजा है जीने में, बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में।

710

युवा दिवस के अवसर पर, आइए हम अपने युवाओं को जीवन में सकारात्मक और खुश रहने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करें। सभी को युवा दिवस की बधाई।

810

युवा वह अग्निबाण है जिसे कोई रोक नहीं पाएगा, सिर्फ उसे सही दिशा और सही सुझाव की जरूरत होती है। हैप्पी यूथ डे

910

युवा जब संघर्ष की आग में तपता है, तब एक दिन सूर्य बनकर चमकता है। युवा दिवस की बधाई

1010

किसी देश को प्रगति और समृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करने वाले, समर्पित और अनुशासित युवाओं की जरूरत होती है। युवा दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

और पढ़ें- अरे वाह... AI की हेल्प से अपनी बहन को राखी पर दें ये 5 गिफ्ट

Recommended Stories