ईशा अंबानी ने कॉपी किया Kareena Kapoor का फैशन! 500रु. में आप भी बनवाएं सेम गाउन

Published : Oct 26, 2024, 06:27 PM ISTUpdated : Oct 26, 2024, 06:28 PM IST
Isha Ambani Copied Kareena kapoor Banarasi Saree Gown know How can to recreate this

सार

How can to recreate Isha Ambani Banarasi Saree Gown: ईशा अंबानी ने मारकेश में एक इवेंट में 6 मीटर बनारसी साड़ी से बने गाउन में सबका ध्यान खींचा। लेकिन, क्या ये करीना कपूर के एक महीने पहले पहने गए गाउन की कॉपी है?

फैशन डेस्क: ईशा अंबानी को फैशन आइकॉन कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि जब-जब नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की बेटी कहीं नजर आती हैं तो वो फैशन का नया बेंचमार्क सेट करना नहीं भूलतीं। अब भला ऐसा हो भी क्यों ना आखिर ईशा हैं तो फैशन क्वीन नीता अंबानी की ही बेटी...। वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट्स तक ईशा अंबानी हमेशा कुछ यूनिक आउटफिट्स चुनना पसंद करती हैं। इस बार भी यही हुआ जब उन्होंने एक ट्रेडिशनल 6 मीटर की बनारसी साड़ी को नए अंदाज में वियर किया तो सबकी निगाहें उनपर जाकर थम गईं।

ईशा अंबानी ने मारकेश में एक इवेंट में मॉडर्न ट्विस्ट के साथ साड़ी पहनकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया,जिसमें परंपरा और वेस्टर्न तड़का मिक्स था। ईशा की फैशन स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने मारकेश में फैशन ट्रस्ट अरबिया गाला के लिए उनको एक नया लुक दिया। डिजाइनर अमित अग्रवाल द्वारा रीक्लेम्ड बनारसी साड़ी से तैयार किए गए कस्टम कॉउचर गाउन में ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसी एंटिक फैशन स्टाइल को देखते हुए ईशा की दुनिया भर में चर्चा हो रही है। क्योंकि उन्होंने बनारसी साड़ी से बना गाउन बड़े ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया था। हालांकि ईशा यहां एक गलती कर बैठीं। जो कि फैशन कॉपी करने की है।

Heavy Jhumka से पक गए कान! 7 देसी Hacks से पाएं आराम

 

करीना कपूर ने पहना हूबहू सेम बनारसी साड़ी गाउन

दरअसल ईशा अंबानी की ये साड़ी एक महीने पहले पहनी गई करीना कपूर की जैसी ही है। अंबानी की बिटिया का ने भी हूबहू इसी अंदाज में इस बनारसी साड़ी गाउन को कैरी किया हुआ है। सितंबर में करीना कपूर भी अमित के ही 'एंटेवोर्टा' कलेक्शन से इसी तरह की विंटेज बनारसी साड़ी में नजर आई थीं। जिसे बिना काटे या बदलाव के बनाया गया था। करीना का साड़ी गाउन लुक वाकई कमाल का था।

इस ब्लैक और गोल्डन साड़ी गाउन को करीना और ईशा ने वाकई देखा जाए तो बड़ी ही खूबसूरती से ड्रेप किया है। साड़ी की प्लीट्स भी इससे अटैच हैं जिसमें गोल्डन बॉर्डर हाइलाइट हो रहा है। इसके अलावा पल्लू को गाउन की ट्रेल की तरह लुक दिया।

ईशा वैसे इस लुक के साथ भारत की क्रॉफ्टमैनशिप को ग्लोबल लेबल पर रिप्रेजेंट भी करती नजर आई हैं। बात अगर ईशा अंबानी के लुक की करें तो उन्होंने इसे बेशकीमती हीरों के गहनों के साथ क्लासी और एलीगेंट बनाया। खूबसूरत डायमंड हार और मैचिंग ईयररिंग्स उनके स्टाइल को कॉम्प्लिमेंट कर खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

अपने लिए कैसे कराएं कस्टमाइज?

वैसे अगर आप चाहें तो इस दिवाली पर ये बनारसी गाउन आइडिया कॉपी कर सकती हैं। कुछ नया पहनने के लिए आपके बस एक पुरानी बनारसी साड़ी लेनी है और उसे इस नए स्टाइल में ड्रैप करना है। आप चाहें तो टैलर के पास जाकर ईशा अंबानी की फोटोज दिखाकर ऐसा साड़ी गाउन स्टिच भी करा सकती हैं। अगर साड़ी आपके पास पहले से है तो आपको ये डिजाइनर ड्रेस सिर्फ और सिर्फ 500-700 रुपए स्टिचिंग चार्ज के साथ ही मिल जाएगी।

Palak Tiwari-Anjini Dhawan को हटाएं, Alaya F से चुनें सेसी ब्लाउज Idea

PREV

Recommended Stories

Gen Z गर्ल्स के लिए Winter Collection Outfits, इस सर्दी जमकर करें स्टाइल
मां के बाद पहनेगी बेटी, चुनें चुनरी साड़ी की एवरग्रीन डिजाइन