काजोल vs रानी मुखर्जी, दुर्गा पूजा में किसकी साड़ी ज्यादा महंगी?

Published : Sep 28, 2025, 04:37 PM IST
काजोल Vs रानी मुखर्जी साड़ी डिजाइन

सार

Durga Puja saree trends: एक बार फिर कुछ-कुछ होता है की टीना-अंजली साथ दिखीं। इस बार रानी मुखर्जी और काजोल को दु्र्गा पूजा में साथ देखा गया। लेकिन किसने पहनीं महंगी साड़ी? और किसने अपनी सादगी और एलीगेंस से दिल जीत लिया?

दुर्गा पूजा का त्यौहार बॉलीवुड सेलेब्स के लिए सिर्फ एक धार्मिक मौका ही नहीं, बल्कि फैशन शोकेस भी बन जाता है। हर साल नॉर्थ बॉम्बे सार्वजानिन दुर्गा पूजा पंडाल में स्टार्स का पारंपरिक लुक देखने लायक होता है। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं 90s की दो आइकॉनिक एक्ट्रेसेस काजोल देवगन और रानी मुखर्जी की। दोनों न सिर्फ पूजा में शामिल हुईं बल्कि अपनी-अपनी खूबसूरत साड़ियों से सबका दिल भी जीत लिया। लेकिन सवाल ये है कि आखिर किसकी साड़ी ज्यादा महंगी थी? आइए जानें एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक की फैशन डिटेल्स।

रानी मुखर्जी का एलीगेंट ट्रेडिशनल लुक

रानी मुखर्जी ने इस बार दुर्गा पूजा के मौके पर Doaba Saree चुनी थी, जिसकी कीमत ₹14,900 बताई जा रही है। हल्के रंग और ट्रेडिशनल वीव के साथ इस साड़ी ने रानी को एक क्लासिक, ग्रेसफुल लुक दिया है। उन्होंने इसे मिनिमल ज्वेलरी और स्लीक स्टाइलिंग के साथ कैरी किया। पूजा पंडाल में उनकी यह सिंपल और सॉफ्ट एलिगेंस वाली साड़ी सभी को बेहद पसंद आई। रानी का यह अंदाज उन महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है जो कम बजट में रॉयल और ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं।

और पढ़ें - करवा चौथ नाइट में लगें सबसे हटके, बनवाएं 7 बैकलेस ब्लाउज

काजोल का रॉयल फैशन स्टेटमेंट

दूसरी ओर काजोल देवगन का लुक इस बार पूरी तरह से लग्जरी और रॉयल वाइब्स लिए हुए था। उन्होंने Gopi Vaid Designs की Farida Saree Set, जिसकी कीमत ₹60,000 है। यह साड़ी अपने रिच फैब्रिक, ब्राइट कलर और डिटेल्ड एम्ब्रॉयडरी के कारण काफी अट्रैक्टिव थी। सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट राधिका मेहरा ने काजोल को इसके लिए स्टाइल किया था। हैवी ब्लाउज पैटर्न और फ्लोइंग ड्रेप के साथ उनका यह लुक पूरी तरह से हाई-एंड फैशन फील दे रहा था। अगर आप फेस्टिव सीजन में एक ग्रैंड और शो-स्टॉपर अपीयरेंस चाहती हैं, तो काजोल की तरह हाई बजट सिलेक्शन परफेक्ट ऑप्शन है।

और पढ़ें -  दशहरा से दीवाली तक दिखेंगी हसीन ! साड़ी-लहंगा छोड़ यंग गर्ल पहनें धोती ड्रेस

कौन सी साड़ी है ज्यादा महंगी?

दोनों ही स्टार्स ने अपने-अपने अंदाज़ से दुर्गा पूजा के मौके पर फैशन गोल्स सेट किए। काजोल की साड़ी रानी की साड़ी से लगभग चार गुना महंगी थी। जहां रानी का लुक महिलाओं को कम बजट में स्टाइलिश कैसे लगें सिखाता है, वहीं काजोल का लुक दिखाता है कि हाई-एंड फैशन कैसे भीड़ में आपको अलग खड़ा कर सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर