Karwa Chauth special backless blouse ideas: करवा चौथ पर अगर आप परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं, तो अपनी साड़ी या लहंगे के साथ इन बैकलेस ब्लाउज डिजाइंस में से कोई एक जरूर ट्राई करें। यकीन मानिए, हर किसी की नजरें आप पर ही टिक जाएंगी।
करवा चौथ का त्योहार हर सुहागन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन हर महिला चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत और ट्रेडिशनल लगें। साड़ी और लहंगे का असली चार्म तभी पूरा होता है जब ब्लाउज डिजाइन यूनिक और स्टाइलिश हो। आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में बैकलेस ब्लाउज डिजाइंस हैं, जो न सिर्फ आपको मॉडर्न टच देते हैं बल्कि आपके ट्रेडिशनल आउटफिट को और भी ग्लैमरस बना देते हैं। अगर आप इस करवा चौथ पर एकदम स्टनिंग और ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो इन 7 बैकलेस ब्लाउज डिजाइंस को जरूर ट्राई करें।
डोरी बैकलेस ब्लाउज
यह सबसे पॉपुलर डिजाइन है जिसमें बैक पर सिर्फ पतली डोरियां होती हैं। रेड, मैरून या गोल्डन कलर में ये करवा चौथ के लिए परफेक्ट है। आपके वार्डरोब में ऐसा एक खूबसूरत पीस जरूर होना चाहिए।
और पढ़ें - रेडीमेड नेट ब्लाउज डिजाइंस, करवाचौध पर पहनकर लगेंगी मॉडर्न मैम

डीप यू-शेप बैक डिजाइन
इस ब्लाउज का डीप कट बैक आपकी साड़ी को और भी ग्लैमरस बना देता है। इसके साथ जूमका या चेन एक्सेसरी ऐड करने पर लुक और भी एलीगेंट लगता है।
नेट वर्क बैकलेस ब्लाउज
अगर आप बैकलेस लुक के साथ थोड़ा कवरेज चाहती हैं, तो नेट फैब्रिक वाला ब्लाउज बेस्ट है। नेट पर एम्ब्रॉयडरी इसे ग्रेसफुल बनाती है। इसे आप नेट साड़ी के साथ जब वियर करेंगी तो बहुत कमाल लगेंगी।

क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप्स डिजाइन
ये डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो मॉडर्न और बोल्ड लुक चाहती हैं। बैक पर क्रॉस क्रॉस स्ट्रैप्स इसे बेहद स्टाइलिश बना देते हैं। इसे पहनकर आपको एकदम मॉडर्न स्टाइल वाला ग्लैम मिलेगा।
और पढ़ें - पुराना प्लेन लहंगा भी होगा इलेक्ट्रिफाई, दुपट्टा और ब्लाउज में करें ये 2 बदलाव
ज्वेलरी पैटर्न बैकलेस ब्लाउज
इसमें बैक को चेन, मोती या ज्वेलरी जैसे पैटर्न से सजाया जाता है। यह शादी और करवा चौथ जैसे फेस्टिव मौके के लिए गॉर्जियस ऑप्शन है। इसमें आप आप हैवी लटकन लगवाकर बहुत की एक्सपेंसिव लुक भी क्रिएट कर सकती हैं।

नॉट स्टाइल बैकलेस ब्लाउज
ब्लाउज के बैक पर नॉट बांधने का डिजाइन बेहद यूनिक और एलिगेंट लगता है। यह साड़ी और लहंगे दोनों के साथ खूबसूरत दिखता है। इस तरह के डिजाइन आप लोकल टेलर से भी बनवा सकती हैं।
बैकलेस विद लटकन ब्लाउज डिजाइन
करवा चौथ के लिए सबसे डिमांडिंग डिजाइन यही है। बैक पर कलरफुल लैट्कन और टसल्स लगाने से ब्लाउज को ट्रेडिशनल और फेस्टिव टच मिलता है।
