Old Plain Lehenga Styling Tips: अगर आप फेस्टिवल में नया लहंगा नहीं खरीदना चाहती हैं, तो कोई टेंशन नहीं। आप अपने पुराने लहंगे में दो बदलाव करके बिल्कुल नए जैसा कर सकती हैं।

Plain lehenga Styling Tips: फेस्टिवल सीजन में लहंगे का क्रेज बना रहता है। लेकिन बार-बार लहंगा लेना महंगा पड़ जाता है। आप अपने पुराने लहंगे में थोड़ा सा ट्विस्ट ऐड करके नया बना सकते हैं, खासकर प्लेन लहंगा हो तो। इसके लिए आपको दुपट्टे और ब्लाउज में थोड़ा सा स्मार्ट बदलाव करने पड़ेंगे। ये बदलाव आपके प्लेन लहंगा को इलेक्ट्रिफाई कर सकता है। तो चलिए जानते हैं, हम क्या-क्या चेंज ब्लाउज और दुपट्टे में कर सकते हैं।

दुपट्टे से बनाएं लुक को ग्रैंड

दुपट्टा किसी भी लहंगे का सबसे अहम हिस्सा होता है और अगर आपका लहंगा प्लेन है, तो दुपट्टा ही आपके लुक को निखार सकता है। अगर आपके पास प्लेन दुपट्टा है, तो उसमें जरी, गोट्टा-पट्टी या फिर मिरर वर्क कराएं। अगर आप खुद करती हैं, तो फिर लेस लाकर इसके चारों तरफ लगाएं और दुपट्टे को हैवी लुक दें। आप चाहें तो हैवी दुपट्टा आप बाजार से भी खरीद सकती हैं। 1000 के अंदर ये आपको मिल जाएंगे।

कंट्रास्ट कलर दुपट्टा

अगर लहंगा मोनोक्रोम है, तो कॉन्ट्रास्टिंग कलर का दुपट्टा चुनें। जैसे पिंक लहंगे के साथ ग्रीन या येलो दुपट्टा, रेड लहंगे के साथ गोल्डन दुपट्टा। ये कॉम्बिनेशन तुरंत ही आपकी पर्सनैलिटी को ब्राइट बना देगा।

ड्रेपिंग स्टाइल

सिर्फ दुपट्टा ही नहीं, बल्कि उसे पहनने का अंदाज भी अहम है। एक साइड से पल्लू को पिनअप करके और दूसरे साइड को खुला छोड़कर आप मॉडर्न और ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं।

ब्लाउज में करें ट्विस्ट

अगर लहंगे का ब्लाउज मैचिंग और प्लेन हैं, तो फिर वक्त है इसमें कुछ नया करने का। आप ब्लाउज के बैक और फ्रंट पर लेस लगा सकती हैं। स्टोन पेस्ट करके इसे हैवी लुक दे सकती हैं।

और पढ़ें: नहीं झेलने पड़ेंगे टेलर भैया के नखरे ! 1K में रेडीमेड खरीदें ऐसे ब्लाउज डिजाइन

रेडी टू वियर ब्लाउज

मार्केट में बहुत ही सुंदर रेडी टू वियर ब्लाउज मिल रहे हैं। आप अपने लहंगे के मैचिंग ब्लाउज चुन सकती हैं। सीक्वेंस वर्क हो या फिर पर्ल वर्क ब्लाउज ये आपके लहंगा को पूरी तरह मोडिफिकेशन वाला लुक देगा।

स्लीव्स पर एक्सपेरिमेंट

पफ स्लीव्स, नेट स्लीव्स या फ्रिल्स वाली स्लीव्स इस समय ट्रेंड में हैं। इन्हें आप अपने ब्लाउज के साथ जोड़कर प्लेन लहंगे को मॉडर्न फील दे सकती हैं।

जैकेट का यूज

आप अपने पुराने लहंगा ब्लाउज में कोई बदलाव नहीं करना चाहती है और फिर भी नया लुक देना चाहती हैं, तो जैकेट बेस्ट ऑप्शन हैं। लॉन्ग हो या फिर शॉर्ट आप हैवी वर्क जैकेट चुनें और लहंगा के साथ पेयर करें। ये आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें: Net Blouse Designs: रेडीमेड नेट ब्लाउज डिजाइंस, करवाचौध पर पहनकर लगेंगी मॉडर्न मैम