माउंटेन गर्ल कंगना का नया विंटर लुक, रॉयल ट्रेडिशनल ब्रोकेड सिल्क अटायर में ढाया कहर

Published : Dec 05, 2025, 11:16 AM IST
कंगना का नया विंटर लुक

सार

Kangana Royal Brocade Silk Attire: कंगना का नया विंटर लुक हिमाचली इंस्पायर्ड ब्रोकेड अनारकली लुक की खासियत जानें। रॉयल ब्रोकेड सिल्क गाउन, हैवी जरी वर्क, हेरिटेज शॉल, गोल्ड झुमके और सटल मेकअप के साथ कंगना का विंटर वेडिंग लुक। 

कंगना रनौत सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपनी बेबाक बातों और फैशन के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया में बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की हैं। फोटो की खासियत कंगना का नया विंटर लुक है। कंगना ने रॉयल ट्रेडिशनल ब्रोकेड सिल्क अटायर में खुद को काफी खूबसूरत दिखाया है। पहाड़ी परंपराओं को समेटे कंगना ने शादी पार्टी के लिए ये ड्रेस चुनें। आइए जानते हैं कंगना की ड्रेस के बारे में खास बातें।

हिमाचली इंस्पायर्ड ब्रोकेड अनारकली 

कंगना ने बनारसी ब्रोकेड और शाही कढ़ाई के कॉम्बिनेशन वाली हिमाचली रॉयल इंस्पायर्ड ड्रेस वियर की। ब्रोकेड सिल्क गाउन में गहरे हरे और मरून शेड का इस्तेमाल किया गया है। ऊपर के हिस्से में मैचिंग ब्रोकेड फैब्रिक, ट्रेडिशनल कढ़ाई और ग्लोसी फिनिश के साथ हैवी गोल्डन जरी वर्क और ब्रोकेड पैटर्न बेहद सुंदर दिख रहा है। हैवी ब्रोकेड शॉल में मल्टीकलर ट्रेडिशनल कढ़ाई की गई है। साथ में ड्रेस में लंबे गोल्डन फ्रिंज टैसल्स का भी इस्तेमाल किया गया है, जो कंगना को रॉयल रानी वाला लुक दे रहा है। लेह के आर्टिस्ट Namza ने ये ड्रेस खास तौर पर कंगना के लिए रेडी की है।

और पढ़ें: संसद में 'फैशन गेम', कंगना रनौत की 4 साड़ी और जैकेट ने लूटा दिल

गोल्ड मल्टीलेयर झुमका दिखे खास

कंगना ने पहाड़ी ड्रेस के लुक को पूरा करने के लिए मल्टीलेयर गोल्ड झुमके वियर किए। लंबे झुमके के साथ में इयरचेन उनके ज्वेलरी लुक को इनहेंस कर रही है। साथ में कंगना ने अप हेयरबन क्रिएट किया है, जो उनकी ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच हो रहा है। गले में कंगना ने सफेद और हरे बड़े मोती से बना नेकलेस पहना है।

सटल मेकअप में कंगना की बढ़ी चमक

 वहीं हाथ में ग्रीन स्टोन रिंग भी बेहद खास है। कंगना ने सटल मेकअप के साथ में ब्लैक कलर की छोटी बिंदी लगाई है। आंखों में काजल लगाने के बजाय केवल आईलाइनर से लुक को पूरा किया है। वहीं न्यूड लिपिस्टिक उनके मेकअप को परफेक्ट मैच दे रही है। आप भी पार्टी वियर के लिए कंगना की तरह सोबर लुक चुन सकती हैं। 

और पढ़ें: छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Winter Session में MPs का फैशन जलवा: प्रियंका गांधी से लेकर चिराग पासवान तक दिखें स्टाइलिश लुक में
छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज डिजाइन