करीना कपूर के जन्मदिन पर 5 शानदार साड़ी लुक्स, जिनकी कीमत मिडिल क्लास वुमन के बाहर

Published : Sep 21, 2025, 09:42 AM IST
Kareena Kapoor Saree Fashion

सार

Kareena Kapoor Saree Fashion: 21 सितंबर को करीना कपूर अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अदाकारा के हम 5 साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Kareena Kapoor Birthday : बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर न सिर्फ अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतती हैं, बल्कि उनका फैशन स्टाइल भी हर किसी के लिए इंस्पिरेशन है। वेस्टर्न आउटफिट्स से लेकर ट्रेडिशनल लुक्स तक, करीना हर अटायर को रॉयल टच देती हैं। खासकर साड़ी पहनने का उनका अंदाज, उन्हें और भी ग्रेसफुल बना देता है। करीना के 45वें जन्मदिन पर उनकी खूबसूरत और रॉयल साड़ियों के चर्चे ज्यादा हो रहे हैं। चलिए देखते हैं उनके पांच महंगे और स्टाइलिश साड़ी लुक्स।

सिल्वर सीक्वेंस वर्क साड़ी

करीना कपूर ने एक इवेंट पर सिल्वर सीक्वेंस साड़ी पहनकर लोगों को दीवाना बना दी। उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना था। डायमंड ज्वेलरी और ओपन हेयर में वो स्टाइलिश डीवा लग रही थी। वैसे तो अदाकारा की साड़ी की कीमत काफी ज्यादा थी, लेकिन आप इस तरह की कॉपी कम कीमत में ले सकती हैं।

गोल्डन एंब्रॉयडरी से सजी रेड साड़ी

नई नवेली दुल्हन पर करीना की रेड साड़ी परफेक्ट लुक क्रिएट करेगी। बेबो ने हैवी गोल्डन वर्क वाली रेड साड़ी पहनी है। स्लीवलेस साड़ी पर ग्रीन स्टोन ज्वेलरी निखर कर सामने आ रही है। करीना का कॉन्फिडेंस और स्टाइल ने इस आउटफिट को और खास बना दिया।

गोल्डन एम्ब्रॉयडरी पिंक साड़ी

करीना कपूर का यह ट्रेडिशनल पिंक साड़ी लुक बेहद क्लासी और रॉयल लग रहा है। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी और पंपम डिटेल्स इसे और भी एलिगेंट बनाती हैं। करीना ने इसे मैचिंग ज्वेलरी और स्लीक स्ट्रेट हेयर के साथ पेयर किया, जिससे उनका यह लुक पार्टी और इवेंट दोनों के लिए परफेक्ट बन गया।

 शिमरी पिंक सीक्वेंस साड़ी

यह साड़ी पूरी तरह से ग्लैमरस और मॉडर्न है। शिमरी पिंक सीक्वेंस वर्क के साथ करीना ने इसे ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया। यह लुक रेड कार्पेट और सोशल इवेंट्स के लिए आदर्श है। साड़ी का फ्लो और शाइन करीना के कॉन्फिडेंस के साथ बिल्कुल मेल खाता है।

और पढ़ें: Lehenga Shopping Guide: अपने बॉडी शेप के हिसाब से चुनें लहंगा स्टाइल, हर मौके पर पाएं परफेक्ट लुक

लाइट पिंक ग्लिटर साड़ी

करीना की यह लाइट पिंक ग्लिटर साड़ी बेहद सिंपल लेकिन रॉयल फील देती है। साड़ी की शाइन और फ्लो उसे एक ग्रेसफुल लुक देता है। करीना ने इसे मिनिमल मेकअप और ईयररिंग्स के साथ पेयर किया, जिससे उनका यह लुक बेहद एलिगेंट और स्टाइलिश दिख रहा है।

रॉयल ब्लू बनारसी साड़ी

करीना कपूर ट्रेडिशनल लुक्स में भी कमाल लगती हैं। ब्लू बनारसी साड़ी पर बूटी वर्क की डिटेलिंग और बॉर्डर पर लेस वर्क काफी प्यारा लग रहा है। उन्होंने इस साड़ी को चोकर और ब्रेसलेट से कंप्लीट किया। इस क्लासिक लुक ने फैंस को उनकी टाइमलेस ब्यूटी की याद दिला दी। बेबो की ये साड़ी साड़ियां डिजाइनर और काफी महंगी है। जिसे मिडिल क्लास की महिलाएं नहीं खरीद सकती। लेकिन इन तमाम साड़ियों की कॉपी मार्केट में मौजूद है, जिसे 2-3 हजार के अंदर आप खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: गजब के ब्लाउज पहनती हैं शिल्पा शेट्टी, 8 डिजाइंस कर लें कॉपी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज
दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान