
Trendy Blouse Design for Garba Skirt: गरबा और नवरात्रि का जश्न तभी पूरा होता है जब आपका चनिया चोली और ब्लाउज का डिजाइन एकदम परफेक्ट हो। चनिया चोली और गुजराती-राजस्थानी स्कर्ट गरबा के लिए लुक को कंप्लीट करता है, इसके बिना गरबा या डांडिया का थीम अधूरा है। ऐसे में आजकल सिर्फ स्कर्ट और दुपट्टा ही नहीं बल्कि ब्लाउज का स्टाइल भी आपके पूरे लुक को ट्रेंडी और फर्स्ट-क्लास बनाता है। रील-वीडियो के जमाने में जब तक बढ़िया मेकअप और आउटफिट न हो, फैशन इनकंप्लीट लगता है, खासकर जब बात गरबा नाइट की हो, तो ब्लाउज डिजाइन जितना स्टाइलिश होगा, उतना ही आपका ट्रेडिशनल लुक मॉडर्न टच के साथ चमकता है। ऐसे में आज हम आपके स्कर्ट के लिए कुछ शानदार ब्लाउज के डिजाइन लाए हैं।
ब्लाउज की ये डिजाइन ट्रेडिशनल गुजराती एस्थेटिक को कैरी कर रहा है। इसमें मिरर वर्क और पैचवर्क का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है, जो गरबा स्कर्ट को और ज्यादा ग्लैमरस बनाता है। इस तरह का ब्लाउज रंग-बिरंगे पैनल वाली स्कर्ट के साथ एकदम परफेक्ट दिखाता है।
इसे भी पढ़ें- हर रंग के साथ चलेगा जादू ! नवरात्रि में बनवाएं 7 फैंसी ब्लाउज डिजाइन
ब्लाउज की ये डिजाइन बिल्कुल डिफरेंट और मॉडर्न है। इसमें डीप नेकलाइन के साथ नीचे की ओर हैंगिंग बीड्स और कलरफुल थ्रेड वर्क का काम है, जो डांस मूवमेंट में झूमते हुए आपको और डांसिंग-रेडी लुक देता है। यह डिजाइन उन लड़कियों के लिए है जो कुछ हटकर और बोल्ड लुक चाहती हैं।
ब्लाउज की ये डिजाइन एथनिक प्रिंट्स के साथ मिलेगा। इसके साथ ये बेल्ट-स्टाइल पैचवर्क न सिर्फ आपके फिगर को स्ट्रक्चर्ड लुक देता है, बल्कि फ्लोइंग स्कर्ट के साथ एक डिफरेंट टच भी जोड़ता है। यह डिजाइन खासतौर पर उन लोगों के लिए शानदार है जो आरामदायक और स्टाइलिश लुक पसंद करते हैं। स्कर्ट या लहंगे के साथ इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज बहुत क्लासी लगते हैं।
इसे भी पढ़ें- Zardozi Kurta Trends 2025: जरदोजी कुर्ता सेट में लगें जानदार, नवरात्रि पर खरीदें ऐसे डिजाइंस
शेल डिटेलिंग वाले ब्लाउज की ये डिजाइन पूरी तरह ट्रेडिशनल एंब्रॉयडरी से सजा हुआ है। इसमें आर्टिस्टिक पैटर्न और शेल डिटेलिंग हुई है, जो गरबा आउटफिट को रॉयल और एथनिक टच देती है। हाफ या फुल स्लीव्स में इसे सिलवाने से ये ब्लाउज और भी ग्रेसफुल दिखता है।