
Kareena Kapoor Sarees Fashions: साड़ी एक ऐसा परिधान हैं जो हर महिला की सुंदरता को निखार देता है। बात चाहें त्योहार की हो, शादी की हो या फिर रेड कार्पेट लुक की, डिजाइनर साड़ी हर मौके पर स्टाइल का सिंपल बन चुकी है।बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन करीना कपूर खान जब साड़ी पहनती हैं तो सिर्फ कपड़े नहीं, एक पूरा एटीट्यूड कैरी करती हैं। बिना हैवी ज्वेलरी या मेकअप के भी वो लुक्स ऐसे देती हैं कि हर कोई देखता रह जाए। अगर आप भी हरतालिका तीज (hartalika teej 2025) पर एलिगेंट और गॉर्जियस लगना चाहती हैं तो ये 7 डिजाइनर साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें।
करीना ने पिंक नेट की साड़ी में रॉयल लुक दे रही हैं। हैवी गोल्डन बॉर्डर इसे वेडिंग या फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट बनाता है। एक्ट्रेस ने इसे मांगटीका और चोकर नेकलेस के सात स्टाइल किया है। हरतालिका तीज पर आप इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।
यह साड़ी पार्टी लुक के लिए एक आइकॉनिक चॉइस है। शिमरी पिंक सीक्विन साड़ी के साथ मेटैलिक सैटिन ब्लाउज़ ग्लैमर को दोगुना करता है। करीना का कॉन्फिडेंट पो इसे रेड कार्पेट लुक बना देता है।
पेस्टल पिंक ग्लिटरी साड़ी में करीना ने मिनिमल मेकअप और sleek बन के साथ ग्लैम को बैलेंस किया है। पेस्टल पिंक शेड और साड़ी पर ओम्ब्रे ग्लिटरी वर्क इसे बेहद एलीगेंट बनाता है। यह साड़ी मॉडर्न और सोबर इवेंट्स के लिए बेस्ट है, खासकर नाइट फंक्शन्स में।
करीना इस साड़ी में एकदम रेड कार्पेट डिवा लग रही हैं। ग्लिटरी सिल्वर सीक्विन साड़ी के साथ उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी और स्लीक बन बनाया है। आप अगर हरतालिका तीज या रक्षाबंधन पर इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं।
और पढ़ें: Diamond Rakhi Designs: भाई को बांधे यूनिक डायमंड राखी, 1K से शुरू फैंसी डिजाइंस
पेस्टल ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी में करीना गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी पर हैंड पेंट की गई है। फ्लोरल डिटेल और सॉफ्ट पेस्टल शेड इसे बेहद यूनिक बनाता है। यह लुक लाइट फंक्शन्स, डे पार्टीज या ब्रंच आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।
करीना ने इस साड़ी में क्लासिक इंडियन एलीगेंस को रीकॉल किया है। फ्लोरल प्रिंट्स और गोल्डन बॉर्डर इसे ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट मिक्स बनाते हैं। यह साड़ी फैमिली फंक्शन्स और पूजा आयोजनों के लिए बेहतरीन चॉइस है।
करीना कपूर इस येलो सिल्क साड़ी में बेहद एलिगेंट और ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। गोल्डन बॉर्डर, जिग-जैक ब्लाउज और हैवी झुमकों ने इस लुक को रॉयल टच दिया। माथे की छोटी लाल बिंदी और मिनिमल मेकअप के साथ करीना का ये लुक परफेक्ट वेडिंग गेस्ट इंस्पिरेशन है।
इसे भी पढ़ें: 20 Mehndi Design for Raksha Bandha: रक्षाबंधन स्पेशल 20 मेहंदी डिजाइन, हर बहन जरूर करे ट्राई