करिश्मा तन्ना की तरह लगेंगी संस्कारी+मॉडर्न बीवी, पहनें 4 साड़ी डिजाइंस

Published : Oct 01, 2025, 07:42 AM IST
Karishma K Tanna saree designs

सार

Karishma Tanna Saree Designs: टीवी अदाकारा करिश्मा तन्ना साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। यहां पर हम उनके 4 साड़ी लुक्स दिखा रहे हैं, जिसे आप करवा चौथ पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Karishma Tanna Saree Fashion: भारतीय महिलाओं की खूबसूरती और गरिमा की पहचान साड़ी से जुड़ी है। चाहे पारिवारिक फंक्शन हो, शादी की पार्टी या ऑफिस का कोई खास अवसर, साड़ी हर जगह आपको एलीगेंट और स्टाइलिश लुक देती है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी पर्सनालिटी संस्कारी भी दिखे और मॉर्डन भी, तो करिश्मा कपूर की तरह ये चार साड़ी डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। आप अदाकारा के साड़ी लुक को करवा चौथ पर भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

हैवी वर्क जॉर्जेट साड़ी

पेस्टल शेड्स में हैवी वर्क जॉर्जेट साड़ी काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करता है। टीवी की खूबसूरत अदाकारा ने साड़ी को एक यूनिक ब्लाउज के साथ जोड़ा है। ब्राउन बीड्स के साथ पूरे ब्लाउज को डिजाइन किया गया है। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप ग्रीन ज्वेलरी जोड़ सकती हैं। करवा चौथ पर आप इस बोल्ड अंदाज को रिक्रिएट करके पिया का दिल चुरा सकती हैं।

 पिंक टिशू सिल्क साड़ी फॉर गॉर्जियस लुक

अगर आप हल्की और कैज़ुअल एलिगेंस चाहती हैं तो पिंक टिशू सिल्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। करिश्मा तन्ना प्लेन साड़ी के साथ बनारसी शेड्स ब्लाउज को पहना है। इस तरह की साड़ी में आप यंग और फ्रेश लग सकती हैं। करवा चौथ पर आप इस तरह की साड़ी ब्लाउज के साथ हैवी इयररिंग्स के साथ हेयर बैंड ट्राई कर सकती हैं।

चॉकलेट कलर साटन साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज

लाइटवेट और ग्लॉसी साड़ी ट्राई करना चाहती हैं, तो करिश्मा के इस लुक को देक सकती हैं। इसका  रिच फैब्रिक आपको ट्रेडिशनल टच देने के साथ मॉर्डन ग्रेस भी देता है। अगर आप शादी या किसी बड़े फंक्शन में स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं, तो रेड, मैरून या एमराल्ड ग्रीन कलर की साटन साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।

और पढ़ें: Gajji Silk Saree Designs: काजोल सी पहनें गज्जी सिल्क साड़ियां, करवाचौथ के लिए 5 बेस्ट डिजाइन

 

 

सीक्विन साड़ी पार्टी नाइट्स के लिए ग्लैमरस चॉइस

अगर बात मॉर्डन और ग्लैमरस अंदाज की हो, तो सीक्विन साड़ी सबसे सही चुनाव है। करिश्मा अक्सर पार्टीज और अवॉर्ड फंक्शन में सीक्विन साड़ी कैरी करती हैं। यह साड़ी आपकी पर्सनालिटी को शाइन और एलिगेंस दोनों देती है। इसे स्ट्रेट-फिट ब्लाउज और स्टाइलिश एक्सेसरीज के साथ पहनें, तो आप सबकी नजरें अपनी ओर खींच लेंगी।

इसे भी पढ़ें: Kalamkari Saree Styling Tips: ऑफिस पार्टी हो या गरबा लुक, मम्मी की कलमकारी साड़ी को दें ग्लैमरस टर्न

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार
Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं