
Hairstyle Look for festive season: छोटे और घुंगराले बालों को फेस्टिव सीजन में सजाने के लिए कई बार सोचना पड़ता है। आपको अगर अपने बालों को सजाना है, तो बिना परेशानी के एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा से हेयरस्टाइल अपना सकती हैं। छोटे बालों की ज्यादा केयर करनी पड़ती है ताकि उन्हें खास लुक दिया जा सके। आप भी फेस्टिव सीजन में कुछ खास बनकर सज जाएं।
घुंगराले बालों में आप सान्या मल्होत्रा की तरह हाफ पोनीटेल ट्राय कर सकती हैं। ऐसे लुक में आपको मैटल हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल करें। चाहे तो आप सेंटर पार्ट बनाकर अपने लुक को इनहेंस कर सकती हैं।
घुंघराले बालों में मेसी हेयर बन बनाना बहुत आसान होता है। आपको बालों में पहले जेल लगाना या चाहिए और इसके बाद हाथों की मदद से आप हेयर बन तैयार करें। इसके लिए आप पिन या हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे तो ताजे फूलों से बने गजरे का बन भी बना सकते हैं। आपका लहंगा साड़ी लुक बेहद खूबसूरत दिखेगा।
और पढ़ें: हाथों को हाथों में लेकर चूमेंगे पिया, करवा चौथ पर पहनें फैंसी चूड़ियां
कर्ली बालों को ओपन रखने या फिर मेसी बन बनाने के अलावा आप एक पोनीटेल भी कर सकती हैं। पोनीटेल को ढीला रखें ताकि आपके कर्ली बालों की खूबसूरती बनी रहे। आप चाहे तो ऐसे हेयर स्टाइल में गोटा पट्टी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके कर्ली हेयर को नया लुक मिलेगा और फेस्टिवल में सबसे अलग दिखेंगी।
और पढ़ें: दिवाली की शाम बनाए रंगीन, हिना खान से इंस्पायर 8 ड्रेस और ज्वेलरी कॉम्बिनेशन