Oil Cleaning Tips: तेल गिर गया? कपड़े से नहीं इस चीज को डालकर बिना चिपचिप के मिनटों में करें साफ

Published : Sep 30, 2025, 08:12 PM IST
How to remove oil from floor easily

सार

Quick Oil Cleaning From Floor: फर्श पर तेल का गिरना बहुत आम बात है, लेकिन इसके दाग और तेल को हटाना बहुत मुश्किल। आज हम आपको इंस्टाग्राम के वायरल ट्रिक से फर्श पर गिरे तेल को हटाने का बहत आसान तरीका बताएंगे।

How to Clean Oil From Tiles: रसोई में काम करते समय और पूजा रूम में दीया में तेल डालते वक्त या फिर कहीं भी तेल गिर जाना आम बात है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब फर्श पर तेल गिरने के बाद चिपचिपा पन बना रह जाता है। तेल के दाग को हटाने के लिए लोग अक्सर कपड़े से पोंछते हैं और फिर डिटर्जेंट या पानी से बार-बार रगड़ते हैं, लेकिन इसके बाद भी फर्श पूरी तरह से साफ नहीं होता। या यूं कह सकते हैं कि आज के बिजी लाइफ में ऐसा करने से बहुत समय की खपत होती है। ऐसे में हर कोई ये चाहता है कि उसे कोई ऐसा ट्रिक या हैक मिले जिससे फर्श पर गिरा हुआ तेल बिना ज्यादा मेहनत के साफ हो जाए। लोगों के इसी जरूरत को देखते हुए हम लाए हैं इंस्टाग्राम से एक ऐसी रील जिसमें यह बताया गया है कि आप कैसे तेल की सफाई कम मेहनत में कर सकती हैं।

नमक से करें तेल की सफाई

जब भी फर्श पर तेल गिर जाए, तुरंत उसके ऊपर साधारण नमक डाल दें। नमक तेल को सोख लेता है और फर्श की चिकनाई को खींचकर सोख लेता है। ध्यान रखें कि तेल पूरी तरह से नमक से कवर हो जाए। कुछ सेकंड बाद आप देखेंगे कि नमक गीला होकर तेल को अपने साथ सोख लिया है। अब एक कपड़े या पेपर टॉवल की मदद से उस नमक और तेल को आसानी से उठाकर डस्ट पैन में डाल सकते हैं। इस तरीके से न तो ज्यादा रगड़ने की जरूरत पड़ती है और न ही फर्श चिपचिपा रहता है।

इसे भी पढ़ें- कढ़ाई वाले जॉर्जेट सूट पर लग गई है तेल के दाग, तो इन 7 हैक्स से करें साफ

फर्श को और अच्छे से साफ करने के लिए करें ये काम

तेल और नमक हटाने के बाद अगर आप चाहें तो हल्का सा डिशवॉश लिक्विड पानी में डालकर फर्श पर एक बार पोछा लगा लें। इससे तेल गिरी हुई जगह पर अगर कोई हल्का दाग या गंध रह गई हो तो वह भी पूरी तरह से साफ हो जाएगी और फर्श फिर से बिल्कुल नया जैसा चमक उठेगा।

इसे भी पढ़ें- तेल के जिद्दी दाग होंगे गायब! ये आसान ट्रिक बर्तनों को बनाएगी चमचमाता नया

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ठंड में भी शादी लुक रहेगा ऑन-फायर, ट्राई करें ये 5 स्टाइलिश वूलन ब्लाउज
शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा