Karwa Chauth Gajji Silk Saree fashion 2025: गज्जी सिल्क साड़ी ट्रेंड करवाचौथ के लिए एकदम सही चॉइस है। इसबार अपनी अलमारी में गज्जी सिल्क का एक नया डिजाइन जरूर शामिल करें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हमेशा अपनी साड़ियों की पसंद से चर्चा में रहती हैं। इस बार उन्होंने दुर्गा पूजा में गज्जी सिल्क साड़ी को कैरी की, जिसने फेस्टिव सीजन में नया ट्रेंड सेट कर दिया है। अगर आप भी करवा चौथ 2025 जैसे मौके पर कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो गज्जी सिल्क चुन सकती हैं। क्योंकि यह साड़ी रिच, एलिगेंट और बेहद कम्फर्टेबल लुक के लिए जानी जाती है। हल्के-फुल्के लेकिन रॉयल लुक वाले इस फैब्रिक की साड़ियों में चमक और फ्लो दोनों का ही खूबसूरत बैलेंस मिलता हैं। अगर आप भी करवाचौथ पर स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो इन 5 बेस्ट डिजाइंस को जरूर ट्राय करें।
रेड बनारसी गज्जी सिल्क साड़ी
करवा चौथ का जिक्र हो और लाल रंग की साड़ी की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। गज्जी सिल्क की रेड बनारसी साड़ी पर गोल्डन जरी बॉर्डर और बूटी वर्क इसे परफेक्ट फेस्टिव लुक देती है। इस साड़ी को आप ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें और क्लासी ब्राइडल वाइब पाएं।
और पढ़ें - पिया की बढ़ेगी हार्ट बीट, करवाचौथ पर पहनें 6 डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस

रॉयल ब्लू गज्जी सिल्क विद सिल्वर जरी वर्क
अगर आप रेड के बजाय कुछ यूनिक चाहती हैं तो रॉयल ब्लू गज्जी सिल्क साड़ी एक बढ़िया ऑप्शन है। इसमें सिल्वर जरी बॉर्डर और पल्लू इसे और भी ग्लैमरस बनाते हैं। यह कलर रात की पूजा और सेलिब्रेशन के लिए खास पसंद किया जाता है।

ग्रीन गज्जी सिल्क विद टेम्पल बॉर्डर डिजाइन
पारंपरिक टच चाहने वाली महिलाओं के लिए ग्रीन गज्जी सिल्क साड़ी पर टेम्पल डिजाइन बॉर्डर एकदम परफेक्ट है। यह साड़ी सिर्फ करवाचौथ ही नहीं बल्कि दीवाली और शादी-ब्याह जैसे मौकों पर भी शाही लुक देती है।
और पढ़ें - मातारानी की चुनरी को बेकार न जाने दें, करें ये 4 स्मार्ट यूज
पेस्टल पिंक गज्जी सिल्क साड़ी
यंग लेडीज के लिए पेस्टल पिंक गज्जी सिल्क साड़ी बेस्ट चॉइस है। हल्के शेड में बनी यह साड़ी गोल्डन थ्रेड वर्क के साथ मॉडर्न और ट्रेंडिंग वाइब देती है। अगर आप मिनिमल ज्वेलरी और लाइट मेकअप के साथ इसे पहनें तो यह और भी खूबसूरत लगेगी।

ब्लैक गज्जी सिल्क विद गोल्डन मोटिफ्स
ब्लैक रंग हमेशा से ही एलिगेंस और ग्रेस का प्रतीक रहा है। करवाचौथ की पूजा भले ही ट्रेडिशनल रेड-ग्रीन रंगों से जुड़ी हो, लेकिन ब्लैक गज्जी सिल्क पर गोल्डन मोटिफ्स वाली साड़ी पार्टी और सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट चॉइस है।
