
करवाचौथ का दिन हर महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन सोलह श्रृंगार के साथ हेयरस्टाइल भी लुक को कंप्लीट करने में अहम रोल निभाता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके बालों में सिंपल लेकिन ट्रेडिशनल टच आए, तो बिना ज्यादा खर्च किए भी आप खूबसूरत हेयरस्टाइल बना सकती हैं। सिर्फ 50 रुपये में मिलने वाली कुछ बेसिक एसेसरीज आपके लुक को शानदार और फेस्टिव बना देंगी। आइए जानते हैं गजरा से लेकर गोटा तक, ऐसी 5 एसेसरीज जिन्हें हेयरस्टाइल में लगाकर आप करवाचौथ पर छा सकती हैं।
सफेद मोगरे का गजरा हमेशा से शादी और त्योहारों की शान रहा है। इसे आप जुड़ा या ओपन हेयर दोनों स्टाइल में लगा सकती हैं। गजरा बालों को फ्रेश और ट्रेडिशनल टच देता है। करवाचौथ पर साड़ी या लहंगे के साथ यह सबसे क्लासिक चॉइस है।
और पढ़ें - काजोल सी पहनें गज्जी सिल्क साड़ियां, करवाचौथ के लिए 5 बेस्ट डिजाइन
आजकल गोटा पट्टी के हेयरपिन बहुत ट्रेंड में हैं और ये मार्केट में 50 रुपये तक में आसानी से मिल जाते हैं। आप इन्हें जुड़ा या चोटी में लगा सकती हैं। गोल्डन गोटा का शाइन न सिर्फ हेयरस्टाइल को एथनिक टच देगा बल्कि पूरे लुक को रॉयल बनाएगा।
छोटे-छोटे कलरफुल स्टोन वाले क्लिप्स बालों में लगाने से हेयरस्टाइल में ग्लैम टच आ जाता है। ये किफायती भी होते हैं और बालों को सजा देते हैं। साड़ी, सूट या लहंगे, हर आउटफिट के साथ यह स्टाइल जंचता है।
और पढ़ें - कम दाम में लगेंगी अप्सरा, करवा चौथ के लिए सेल में खरीदें लाल साड़ी
अगर आपको खुला हेयरस्टाइल पसंद नहीं है, तो चोटी बनाते समय रंगीन रिबन या लेस शामिल कर सकती हैं। यह बालों में फेस्टिव और यंग लुक देता है। खासकर यंग गर्ल्स के लिए यह बेहद पॉपुलर चॉइस है और बेहद कम खर्चीला भी है।
रोज, लिली या ऑर्किड जैसे आर्टिफिशियल फ्लावर पिन्स मार्केट में 30–50 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं। इन पिन्स को चोटी या जुड़ा सजाने में इस्तेमाल करें। ये हेयरस्टाइल को खूबसूरत और डिफरेंट लुक देंगे।