Buy Red Saree Online Under 1500:  करवा चौथ में लाल साड़ी पहनना तो मैंडेटरी है। अगले सप्ताह करवा चौथ मनाया जाएगा, ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं ऑनलाइन सेल से कुछ लाल साड़ियां, जो देगी करवाचौथ में क्वीन लुक।

Karwa Chauth Red Saree Online: करवा चौथ का फेस्टिवल आने वाला है और इस दिन महिलाएं लाल रंग की साड़ी पहनती हैं और करवा चौथ का पूजन एवं व्रत करती हैं। इस पूजा में आजकल महिलाएं लाल साड़ी जरूर पहनती हैं, ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन 1000 से 1500 के रेंज में साड़ी देख रही हैं, तो यहां कुछ डिजाइन लाए हैं, जो आएगी आपके बजट में।

सेक्विन सिल्क ब्लेंड साड़ी

इंस्टाग्राम की मोस्ट वायरल साड़ी अब सस्ते में आ चुकी है। ये सेक्विन सिल्क ब्लेंड साड़ी आपको मिंत्रा पर मिलेगी मात्र 1499 रुपये में। साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइन न सिर्फ दिखने में क्लासी लग रही है, बल्कि पहनने के बाद कंफर्टेबल और आपको देगी सस्ते में ग्लैम लुक। साड़ी के बॉर्डर में काम और प्लेन साड़ी बॉलीवुड लुक देगी और पहनने के बाद कमाल की लगेगी। सेक्विन सिल्क ब्लेंड साड़ी के बारे में और जानना चाहते हैं या खरीदना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें

लाल चुनरी साड़ी

गुजराती और राजस्थानी कल्चर में चुनरी साड़ी को बहुत शुभ और परंपरा का हिस्सा माना जाता है। करवा चौथ के लिए अगर कम दाम वाली खूबसूरत चुनरी साड़ी देख रही हैं, तो फ्लिपकार्ट की ये साड़ी से सुंदर आपको कहीं कुछ नहीं मिलेगा। 749 के रेट में कढ़ाई वाली बॉर्डर पूरे साड़ी के बॉडी में बूटी का काम बहुत शानदार और ट्रेडिशनल लग रहा है। साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी वाली ब्लाउज भी मिल जाएगी, जो साड़ी के साथ ग्रीन कलर में कंट्रास्ट लुक के साथ मिलेगी। लाल चुनरी साड़ी के बारे में और जानने के लिए यहां पर क्लिक करें

इसे भी पढ़ें- घिसे-पिटे डिजाइंस छोड़, नवरात्रि के लिए खरीदें टिशू की 4 सुंदर साड़ी, मिल रहा हैवी डिस्काउंट

रेड सीक्वेंस साड़ी

लाल रंग में सीक्वेंस के काम वाली साड़ी की ये शानदार डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगी। सिर्फ करवा चौथ के लिए ही नहीं, बल्कि आगे आने वाली शादियों के हिसाब से साड़ी देख रही हैं, तो इस तरह की बॉर्डर में सीक्वेंस का काम और प्लेन जॉर्जेट मटेरियल में ये साड़ी आपको 1338 में मिल जाएगी। साड़ी के बॉर्डर के अलावा पूरे बॉर्डर में भी आपको सीक्वेंस का काम मिलेगा, जो पहनने के बाद काफी कमाल लगेगा। लाल रंग की सीक्वेंस साड़ी को खरीदना या फिर और जानकारी चाहिए तो यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें- 90% off तक में 500 के अंदर खरीदें फेस्टिवल साड़ियां, ऑनलाइन कम दाम में करें शॉपिंग