
Katrina kaif Makeup And Hairstyle: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 42 की उम्र में मां बनने जा रही हैं। हाल ही में उनके पति विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर पत्नी की प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की। कैटरीना न सिर्फ अपने एक्टिंग और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनके स्किनकेयर और मेकअप लुक्स भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। कई इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि वो घर पर ज्यादातर बिना मेकअप रहती हैं और किसी इवेंट या पार्टी के लिए भी हैवी मेकअप से बचती हैं। उन्हें सटल और नेचुरल मेकअप लुक पसंद है। अगर आप भी उनके स्टाइल से इंस्पायर्ड होना चाहती हैं, तो चलिए देखते हैं उनके कुछ बेहतरीन मेकअप और हेयरस्टाइल लुक्स।
इस तस्वीर में कैटरीना कैफ ने बेहद सटल और नेचुरल मेकअप लुक कैरी किया है। उनके चेहरे पर हल्का बेस, न्यूड लिपस्टिक और हल्के स्मोकी आईज के साथ सॉफ्ट ब्लश लगाया गया है, जिससे उनका चेहरा ग्लो कर रहा है। वहीं हेयरस्टाइल में उन्होंने लो बन (Low Bun) बनाया है, जिसके साथ सामने की ओर कुछ फ्रंट स्ट्रैंड्स (Loose Strands) खुले छोड़े गए हैं। इस हेयरस्टाइल ने उनके ट्रेडिशनल लुक को और भी एलीगेंट और ग्रेसफुल बना दिया है। नवरात्रि या दिवाली में आप कैटरीना के इस मेकअप लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। आप रेड प्लेन लहंगा के साथ भी इस मेकअप लुक को आजमा सकती हैं।
और पढ़ें: 'उतरन' की इच्छा के देखें 8 साड़ी लुक्स, फेस्टिव सीजन में लगेंगी राजकुमारी
कैटरीना कैफ का यह ट्रेडिशनल लुक उनके मेकअप और हेयरस्टाइल की वजह से और भी ज्यादा ग्रेसफुल नजर आ रहा है। उन्होंने चेहरे पर सटल बेस मेकअप के साथ न्यूड पिंक लिपस्टिक, हल्का ब्लश और कोहल लाइनर आई मेकअप ( Katrina Kaif Makeup) अपनाया है, जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी और भी निखरकर सामने आती है। माथे पर छोटा सा काला बिंदी लुक को एलीगेंट टच दे रहा है। वहीं हेयरस्टाइल (Katrina kaif hairstyle) की बात करें तो कैटरीना ने अपने बालों को स्ट्रेट ओपन हेयर में स्टाइल किया है, जो उनके एथनिक आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच कर रहा है। उनका यह सिंपल लेकिन एलीगेंट मेकअप और हेयरस्टाइल किसी भी फेस्टिव या वेडिंग लुक के लिए बेस्ट इंस्पिरेशन है।
इसे भी पढ़ें: कैटरीना कैफ जैसी वाइब 500 रुपए में ! ट्राई करें ये फैंसी टॉप