क्या आप भी फेंक देते हैं इस्तेमाल किए हुए एल्युमिनियम फॉयल, तो इस तरह से करें Reuse

How to reuse used Aluminium foil: क्या आप भी हर बार एल्युमिनियम फॉयल इस्तेमाल करने के बाद इन्हें फेंक देते हैं? तो आगे से ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि हम आपको बताते हैं कि कैसे आप पुराने एल्युमिनियम फॉयल को दोबारा यूज कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: रोटियों को गर्म रखने के लिए या टिफिन पैक करने के लिए अक्सर महिलाएं एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें खाना लंबे समय तक गर्म और फ्रेश बना रहता है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि खाना रैप करने के बाद एल्युमिनियम फॉयल लोग निकालकर फेंक देते हैं और समझते हैं कि यह एल्युमिनियम फॉयल बेकार हो चुका है। लेकिन जिसे आप बेकार समझकर फेंक देते हैं, यह एल्युमिनियम फॉयल आपके बहुत काम आ सकता है। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह करें एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल

Latest Videos

1. एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आप चांदी के गहनों को साफ करने के लिए कर सकते हैं या आपके पास चांदी के बर्तन है, तो इसे भी साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक पैन में पानी लें, उसमें एल्युमिनियम फॉयल को उबाल लें। अब इसमें चांदी के गहने और बर्तन डालें। थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इसे साफ कर लें।

2. एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आप मिक्सी की ब्लैड्स को शार्प करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल को रैप करके मिक्सी के जार में डालें और इसे दो-तीन बार अच्छी तरह से घूमा लें। इससे इसके ब्लैड्स शार्प हो जाते हैं। इतना ही नहीं चाकू की धार बढ़ाने के लिए भी आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाकू में एल्युमिनियम फॉयल लपेट लें और इसे घिसे। ऐसा करने से चाकू की धार भी तेज होती है।

3. यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आप लोहे की जंग हटाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए लिक्विड सोप में एल्युमिनियम फॉयल डालें और इसी से जंग लगे बर्तन को घिस लें। ऐसा करने से जंग के दाग आसानी से साफ हो जाते हैं।

4. यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल से आप गैस के बर्नर की सफाई भी कर सकते हैं। इसके लिए लिक्विड डिटर्जेंट में एल्युमिनियम फॉयल डिप करें और इसी से बर्नर को घिस लें। ऐसा करने से बर्नर नए जैसे चमक जाते हैं।

5. इतना ही नहीं एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आप पेड़ पौधों के तनों को सुरक्षित रखने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल को पेड़ के तने पर लपेट दें। ऐसा करने से पेड़ में कीड़े नहीं लगते हैं और यह हरे भरे बने रहते हैं।

और पढे़ं- हफ्ते भर की मलाई से निकलेगा पाव भर से ज्यादा घी, बस अपनाएं ये आसान तरीके

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah