विंटर में स्वेटर-जैकेट पहनने से लुक लगता है आउटडेटेड, भूलकर भी ना करें 5 फैशन ब्लंडर

Published : Dec 17, 2025, 12:22 PM IST
winter fashion mistakes

सार

Winter Fashion Mistakes: सर्दियों में स्वेटर, शॉल, जैकेट पहनने के बाद फैशन तो कहीं दूर भाग जाता है। लेकिन विंटर वियर में भी आप स्टाइलिश लग सकते हैं, बस ये 5 फैशन ब्लंडर ना करें।

Winter Fashion Tips: सर्दियों में हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है, लेकिन विंटर में कुछ छोटी-छोटी गलतियों से पूरा लुक बिगाड़ सकता है। अगर आप भी विंटर में आउटफिट्स पहनते समय कंफ्यूज रहते हैं कि किसके साथ कौन सी चीज स्टाइल करनी चाहिए और स्वेटर शॉल पहनने के बाद पूरा लुक खराब हो जाता है, तो आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही विंटर फैशन मिस्टेक के बारे में जिसे आपको नहीं करना चाहिए...

5 विंटर फैशन मिस्टेक

बहुत ज्यादा लेयरिंग करके कपड़े पहनना

विंटर में अगर आप भी थर्मल वियर, टॉप या टीशर्ट उसके ऊपर स्वेटर और जैकेट पहनते हैं, तो इससे आपका लुक बल्की लग सकता है। बहुत ज्यादा लेयरिंग करने से बॉडी शेप बिगाड़ जाता है, इसलिए आप मिनिमल लेयर करें।

ओवरसाइज कपड़ों को गलत तरीके से पहनना

आजकल ओवरसाइज स्वेटशर्ट और पैंट्स का ट्रेंड बहुत ज्यादा है, लेकिन कई बार ओवरसाइज कपड़े पहनने से पूरा लुक बिगड़ जाता है। अगर आप ओवर साइज स्वेटशर्ट पहनते हैं, तो नीचे टाइट फिटिंग जींस या फिर जैगिंग्स पहने। अगर आप ओवरसाइज पैंट्स कैरी कर रहे हैं, तो इसके साथ बॉडी फिटेड टॉप वियर करें।

और पढ़ें- Sweater & Jackets: ऊनी स्वेटर+जैकेट की लेटेस्ट डिजाइंस, चुनें 8 अपडेट वूलन वियर

Old Sweater Reuse: पुराने स्वेटर से बनाएं विंटर स्लीपर, Video देख लें आइडिया

एसेसरीज को इग्नोर करना

जी हां, सर्दियों में अक्सर लोग मोटे कपड़े पहनने के बाद एसेसरीज को इग्नोर कर देते हैं। जबकि, सर्दियों में स्टाइलिश लुक के लिए आपको एसेसरीज जरूर कैरी करना चाहिए। आप लॉन्ग नेक पीस, हूप्स इयररिंग्स, स्टाइलिश स्कार्फ या मफलर चुन सकते हैं।

हाइट के हिसाब से विंटर वियर ना चुनना

छोटी हाइट वाले लोगों के ऊपर लॉन्ग कोट अच्छे नहीं लगते हैं। अगर आप टॉल हैं, तो आप लॉन्ग कोट पहनें। अगर हाइट कम है तो आप शॉर्ट कोर्ट्स, स्वेटशर्ट, हूडी ट्राई करें।

हेयरस्टाइल का ध्यान ना रखना

विंटर में अक्सर लोग बालों का टाई करके रखते हैं। जबकि, हूडी के साथ आपको हाई पोनीटेल या बन बनाना चाहिए। स्वेटशर्ट के साथ आप ओपन हेयर रख सकते हैं। जैकेट या फिर ओवरकोट के साथ हाई पोनीटेल या स्ट्रेट हेयर रखें। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Winter Fashion Hacks: एक शॉल से पाएं 5 अलग-अलग स्टाइलिश लुक
Year Ender 2025: होम डेकोर के 5 ट्रेंड, छोटे घरों से बड़े फ्लैट्स ने छाए रहे