
हमारे होंठ मौसम, डस्ट और स्क्रीन टाइम के कारण अक्सर ड्राई, क्रैक्ड और डल दिखने लगते हैं। मार्केट में ढेरों लिप बाम मौजूद हैं, लेकिन इनमें अक्सर केमिकल्स, परफ्यूम और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं जो लंबे समय में होंठों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठ हमेशा सॉफ्ट, हाइड्रेटेड और हेल्दी रहें, तो घर पर बने नेचुरल लिप बाम सबसे सुरक्षित और असरदार ऑप्शन हैं। आज हम आपको बताएंगे 3 आसान लिप बाम रेसिपी, जिन्हें आप सिर्फ कुछ बेसिक किचन चीजों से बना सकती हैं।
एक छोटे बाउल में कोको बटर और बीज वैक्स को डबल बॉयलर में गर्म करें। जब यह पूरी तरह मेल्ट हो जाए, उसमें हनी मिलाएं। मिक्सचर को छोटे लिप बाम कंटेनर में डालें और ठंडा होने दें। इससे होंठ को गहराई से हाइड्रेशन मिलता है। ये प्राकृतिक शाइन देता है और रोजाना इस्तेमाल के लिए ये बिल्कुल सेफ है।
और पढ़ें - काजोल vs रानी मुखर्जी, दुर्गा पूजा में किसकी साड़ी ज्यादा महंगी?
शीया बटर और बीज वैक्स को मेल्ट करें। इसमें बेरी पिगमेंट मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें। कंटेनर में डालें और ठंडा होने दें और आपका लिप बाम तैयार है। इससे होंठों को हल्का कलर और प्राकृतिक ग्लॉस मिलेगा। ये आपको ड्राईनेस से बचाएगा। साथ ही पार्टी या ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट रहेगा।
और पढ़ें - करवा चौथ नाइट में लगें सबसे हटके, बनवाएं 7 बैकलेस ब्लाउज
नारियल तेल और बीज वैक्स को डबल बॉयलर में गर्म करें। जब यह पूरी तरह मेल्ट हो जाए, उसमें मेंथी ऑइल डालकर मिक्स करें। ठंडा होने पर कंटेनर में डालें और ढककर रखें। ये होंठों में सूजन और चकत्तों को कम करता है। साथ ही प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स के कारण होंठ हेल्दी रहते हैं। साथ ही ये सर्दियों और धूप के मौसम में परफेक्ट है।