शादी के सीज़न में घर पर कार्ड्स का ढेर लग जाता है? फेंकने की बजाय, उन्हें खूबसूरत लिफ़ाफ़ों में बदलें! जानिए आसान तरीका।
इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। बॉलीवुड से लेकर भारत के अलग-अलग राज्यों में शहनाई और डीजे की आवाज गूंज रही है। ऐसे में हर दिन हर किसी के घर किसी न किसी की शादी का कार्ड आता ही होगा, इतना ही नहीं कुछ लोगों के घर पर निमंत्रण कार्ड का ढेर लग जाता होगा। शादी में शामिल होने के बाद आपको समझ में नहीं आता होगा कि इनका क्या करें।
दरअसल कुछ शादी के कार्ड इतने खूबसूरत होते हैं कि उन्हें फेंकने का मन ही नहीं करता। ऐसे में आज हम आपको निमंत्रण कार्ड को दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे बेहतरीन तरीका बता रहे हैं। आप शादी के कार्ड की मदद से एक खूबसूरत लिफाफा बना सकते हैं, जिसमें शगुन रखकर देने के लिए काफी होगा। शादी में जाने के लिए आपको लिफाफा खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।