सार

रसोई में मौजूद आलू से पाएं खूबसूरत त्वचा। जानिए कैसे आलू के फेस पैक बनाकर रंगत निखारें और तैलीय त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाएं।

Beauty Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और चमकदार बनी रहे। इस चाहत को पूरा करने के लिए हम अक्सर अपने चेहरे पर कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। ये सभी चीजें कुछ समय के लिए तो हमें फायदा पहुंचाती हैं, लेकिन जब हम लंबे समय तक इन केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल करते रहते हैं तो कुछ ही समय में हमारी त्वचा खराब होने लगती है। आज का यह लेख उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होने वाला है जो नेचुरल तरीके से अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किचन में मौजूद आलू का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को कैसे खूबसूरत बना सकते हैं।

आलू क्यों है फायदेमंद?

आलू को हमारे चेहरे के लिए काफी फायदेमंद बताया जाता है। यह एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है और आप इसका इस्तेमाल चेहरे की रंगत निखारने के लिए भी कर सकते हैं। इसमें एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं जो समय से पहले बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। चेहरे की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बच्चों के सिर से जूं का आतंक खत्म, अपनाएं ये 6 देसी नुस्खे

तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक

अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो आपको तीन बड़े आलूओं का रस निकालना होगा और उसमें एक बड़ा चम्मच बेंटोनाइट क्ले और एक छोटा चम्मच टी ट्री ऑयल मिलाना होगा। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में आपको अपना चेहरा अच्छी तरह से धोना होगा। इसके नियमित इस्तेमाल से कील-मुंहासों और पिंपल्स की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: रात को सिरहाने रख लें ये फूल+पत्ता, चमक जाएगी किस्मत

रंग निखारने के लिए फेस पैक

अगर आप अपने चेहरे की रंगत निखारना चाहते हैं, तो दो बड़े आलूओं का रस निकालकर उसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस और एक छोटा चम्मच शहद मिलाना होगा। आपको इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाना होगा और करीब आधे घंटे के लिए छोड़ देना होगा। जब यह सूख जाए, तो अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपके चेहरे की रंगत निखरने लगती है।

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: दुल्हन पर ही टीकी रहेगी सबकी नजर, ऐसे बनाएं अपने चेहरे को खूबसूरत