सार

किचन सिंक बार-बार ब्लॉक हो रहा है? महंगे केमिकल और प्लंबर को भूल जाइए! बेकिंग सोडा और सिरके से घर पर ही आसानी से खोलें नाली। जानिए ये असरदार नुस्खा और हमेशा के लिए ब्लॉकेज से छुटकारा पाइए।

Kitchen Sink Cleaning Hacks: किचन सिंक से गंदा पानी निकलने वाले पाइप में ब्लॉकेज होना हर घर में आम बात है। सिंक को कितना भी साफ रखें, कभी-कभी करी पत्ता, खाने की चीज़ें, बाल, गंदगी, काई जैसी चीज़ें नाली में जाकर जमा हो जाती हैं और पानी के पाइप में ब्लॉकेज पैदा कर देती हैं।

कुछ लोगों के लिए किचन सिंक (Kitchen Cleaning) की सफाई रोज़ का काम होता है। कुछ लोगों को महंगे प्रोडक्ट्स खरीदकर बार-बार सफाई करनी पड़ती है। कुछ लोगों को तो बार-बार सिंक का पाइप ही बदलना पड़ता है। क्या आप भी किचन सिंक के ब्लॉकेज से जूझ रहे हैं? अगर हाँ, तो यह आपके लिए है।

ये भी पढे़ं- Sink Cleaning Tips: No Chemicals, No Harpic! जानें कैसे साफ करें सिंक ?

दो चीज़ें ही काफी हैं:

अब आपको महंगे केमिकल या प्लंबर बुलाने की ज़रूरत नहीं है। सिर्फ दो चीज़ों से आप इस समस्या को हल कर सकते हैं। सोच रहे हैं कि वो दो चीज़ें क्या हैं? ये चीज़ें आपके घर में पहले से ही मौजूद होंगी। बस आपको इन्हें इस तरीके से इस्तेमाल करना है। फिर आपके किचन सिंक में कभी ब्लॉकेज नहीं होगा। वो दो चीज़ें हैं बेकिंग सोडा और सफेद सिरका।

कैसे इस्तेमाल करें?

चार चम्मच बेकिंग सोडा सिंक के पाइप में डालें। फिर उसमें आधा कप सफेद सिरका डालें। इसे एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर गुनगुना पानी गर्म करके, ब्लॉक हुए सिंक के पाइप में डालें। बस इतना ही। अब आपके सिंक के पाइप में जमा गंदगी, काई वगैरह सब निकल जाएगा। हफ्ते में एक बार इस तरीके को अपनाने से सिंक साफ रहेगा और ब्लॉकेज की समस्या नहीं होगी।

अगर आपके घर में बेकिंग सोडा और सफेद सिरका नहीं है, तो चिंता न करें। थोड़ा सा कॉफी पाउडर सिंक में डालें और उस पर लिक्विड सोप या साबुन का तेल डालें। कुछ देर बाद गुनगुना पानी डालने से ब्लॉकेज दूर हो जाएगा।

अगर ब्लॉकेज न जाए तो क्या करें?

अगर इस तरीके को अपनाने के बाद भी किचन सिंक में ब्लॉकेज होता रहता है, तो तुरंत प्लंबर को बुलाकर पाइप बदलवा दें। नहीं तो किचन में बदबू और गंदा पानी लीक होने की समस्या हो सकती है।

और पढे़ं-किचन स्पॉन्ज में छिपे हैं खतरनाक बैक्टीरिया? जानें इसे साफ करने का सही तरीका!