Fashion Tips: लाटे कॉफी तो खूब पी होगी, एक बार करके देखें latte Makeup

न्यूड से लेकर बोल्ड आई मेकअप तक आपने कई तरह के मेकअप ट्रेंड्स के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बताते हैं लाटे मेकअप के बारे में...

लाइफस्टाइल डेस्क: आज तक आपने लाटे कॉफी तो खूब पी होगी, जो बहुत ही रिफ्रेशिंग और स्ट्रांग होती है। लेकिन क्या कभी आपने लाटे मेकअप के बारे में सुना है? जी हां, atte coffee से इंस्पायर्ड यह मेकअप आजकल बहुत ट्रेंड में है और हॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक लाटे मेकअप करते हैं। लेकिन latte makeup कैसे किया जाता है और इसमें किस तरह के रंगों का इस्तेमाल होता है आइए हम आपको बताते हैं।

क्या होता है लाटे मेकअप

Latest Videos

लाटे मेकअप की शुरुआत टिक टॉक स्टार राचेल रिग्लर ने की थी। इसमें कॉफी की तरह ही ब्राउन और बोल्ड कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह काफी कुछ न्यूड मेकअप लुक की तरह ही होता है, लेकिन थोड़ा डार्क और बोल्ड होता है। इसमें फुल कवरेज फाउंडेशन के साथ ही डार्क ब्रोंजर और ब्राउन आईशैडो का इस्तेमाल होता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप लाटे मेकअप कर सकते हैं...

ऐसे करें लाटे मेकअप

- लाटे मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन को प्रेप करना बहुत जरूरी है। इसके लिए फेस को क्लींजर से साफ करें और इसके बाद मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन (दिन में) और मेकअप प्राइमर लगाएं।

- प्राइमर लगाने के बाद एक लाइट वेट फुल कवरेज फाउंडेशन लें, जो आपकी स्किन टोन से एक शेड कम हो। अगर आपको ब्लैक स्पॉट्स या डार्क सर्कल्स है तो एक कंसीलर भी लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।

- लाटे मेकअप में लाइट ब्राउन से लेकर डार्क ब्राउन कलर तक इस्तेमाल आंखों से लेकर गालों पर और होंठ पर किया जाता है। आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ब्राउन कलर चुन सकते हैं।

- आईशैडो में ब्राउन कलर या बेज कलर का इस्तेमाल करें। यह आपको बहुत ही बोल्ड और स्टाइलिश लुक देगा।

- लाटे मेकअप करने के दौरान आईलाइनर भी आप ब्लैक की जगह डार्क ब्राउन कलर का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा मस्कारा या आईलैशेस का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं।

- अगर आपके फेस पर फैट नजर आता है, तो डार्क ब्राउन कॉन्टोर का इस्तेमाल करके अपने फेस को एकदम शार्प लुक दें। एक अच्छा सा ब्लश चीक बोंस पर लगाएं और हाइलाइटर से फिनिश करें।

- लाटे मेकअप में लिप्स पर भी बहुत डिटेलिंग की जाती है। इसके लिए सबसे पहले आप एक डार्क ब्राउन लिप लाइनर लगाएं और फिर इसके अंदर लाइट ब्राउन लिपस्टिक या न्यूड शेड लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

- मेकअप पूरा हो जाने के बाद एक मेकअप फिक्सर की मदद से अपने पूरे फेस को स्प्रे करें। कुछ सेकेंड के लिए से सूखने दें और आपका लाटे मेकअप एकदम तैयार है। इसे आप डे या नाइट किसी भी टाइम कर सकते हैं।

और पढें- Hina Khan के जैसे सूट से पाए धांसू लुक, हरियाली तीज पर दिखेंगी अप्सरा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी