Hariyali Teej में अगर पहन लीं 3 फैब्रिक की साड़ियां, कसम से पलट-पलट कर देखेगी पड़ोसन

Fashion Tips For Hariyali Teej Puja: हरियाली तीज के लिए 3 बेस्ट साड़ी फैब्रिक के ऑप्शन बता रहे हैं। जिन्हें पहनकर ना सिर्फ आप बहुत सुंदर और कंफर्टेबल फील करेंगी, बल्कि आपकी पड़ोसन भी आपने फैशन की तारीफ करते नहीं थकेगी।

सावन(Sawan 2023) का महीना चल रहा है ऐसे में हर कोई शिवभक्ति में मग्न होकर पूजा-अर्चना में लगा हुआ है। सावन के महीने में पत्नियां खासतौर पर तैयार होकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करने में यकीन रखती हैं। इसी के साथ हरियाली तीज का त्यौहार भी आ रहा है। इस त्यौहार में पूजा-पाठ के दौरान हर पत्नी चूड़ी, बिंदी, गहने और साड़ी पहनकर सुहागिन की तौर पर साज सिंगार करती है। ऐसे में आज हम आपको हरियाली तीज के लिए 3 बेस्ट साड़ी फैब्रिक के ऑप्शन बता रहे हैं। जिन्हें पहनकर ना सिर्फ आप बहुत सुंदर और कंफर्टेबल फील करेंगी, बल्कि आपकी पड़ोसन भी आपने फैशन की तारीफ करते नहीं थकेगी। जानें इस हरियाली तीज में आपके वॉडरोब में कौन-कौनसी साड़ी होनी है बहुत जरूरी।

आपकी अलमारी में जरूर होनी चाहिए ये 3 साड़ियां

Latest Videos

कॉटन फ्रैबिक साड़ी

आप कॉटन की साड़ी हर त्यौहार के मौके पर पहन सकती हैं क्योंकि यह फैब्रिक सबसे आरामदायक और हल्का होता है। इसे आप पूरा दिन आसानी से कैरी कर सकती हैं। कॉटन की भी कई वैरायटी होती हैं लेकिन समर में साड़ी पहनने के लिए आप ऑर्गेनिक कॉटन से बनी साड़ी खरीद सकती हैं। क्योंकि यह फैब्रिक वजन में हल्का होता है और आसानी से मार्केट में मिल जाता है।

सिल्क फैब्रिक साड़ी

जब भी आप सिल्क पहनकर निकलेंगी तो चार लोग आपको वैसे दी देखते रहत जाएंगे। सिल्फ राजा-रजवाड़ों के पोशाक हुआ करते थे और रानियां भी साड़ी सिल्क ही पहना करती थी। इसीलिए सिल्क एक रॉयल साड़ी लुक देता है और बहुत आरामदायक कपड़ा है। आजकल आपको सिल्क की कई वैरायटी जैसे सिल्क साड़ी, प्लेन सूट विथ हैवी दुपट्टा, सिंपल साड़ियां आसानी से मिल जाती हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से ले सकती हैं।

बनारसी फैब्रिक साड़ी

बनारसी साड़ी हमेशा ही खूबसूरत तरीके और डिजाइन्स से तैयार की जाती हैं। यह सबसे लोकप्रिय फैब्रिक है और ये त्यौहारों पर आपको सबसे डिफरेंट लुक देता है। मार्केट में आपको कई तरह की बनारसी डिजाइनर साड़ियां मिल जाएंगी। जिन्हें आप आसानी से अपनी पसंद के मुताबिक खरीद सकती हैं और अपनी सहेलियों में फैशन ट्रेंड सेटर बन सकती हैं।

और पढ़ें-  रक्षाबंधन से करवाचौथ तक, जल्द सेलिब्रेट होंगे ये 7 फेस्टिवल

गदर-2 की मुस्कान के पास हैं लाजवाब साड़ियां-लहंगे, रक्षाबंधन के लिए लें आइडिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'