Miss Universe 2023: Miss Universe 2023: शुरू होने वाला है ब्रह्मांड सुंदरी प्रतियोगिता, भारत को रिप्रजेंट करेंगी ये मॉडल

72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 18 नवंबर को अल साल्वाडोर में होने वानी है। जिसमें 90 देशों की सबसे खूबसूरत औरत हिस्सा लेंगी। आइए जानते हैं भारत की तरफ से कौन इसमें रिप्रेंजट कर रहा है।

लाइफस्टाइल डेस्क. दुनिया भर की सबसे खूबसूरत महिलाओं का 'कुंभ' लगने वाला है। 72वीं मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2023) का आयोजन 18 नवंबर को अल साल्वाडोर में होने जा रहा है। फैशन और सौंदर्य प्रेमी इस प्रतियोगिता के लंबे वक्त से इंतजार करते हैं। खूबसूरती के इस 'कुंभ' से नई मिस यूनिवर्स निकलकर सामने आती है। जिसका शानदार तरीके से ताजपोशी की जाती है। लेकिन 90 देश की शामिल हो रही सुंदरियों के लिए प्रतियोगिता जीतना आसान नहीं होगा। क्योंकि इस बार मिस यूनिवर्स का चयन कार्यक्रमों की एक सीरीज के जरिए किया जाएगा। जिसमें व्यक्तिगत बयान, इंटरव्यू और इवनिंग गाउन और स्विमवीयर में रैंप वॉक शामिल है।

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का होस्ट

Latest Videos

फेमस मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की मेजबानी यानी होस्ट टीवी प्रेजेंटर जेनी माई जेनकिंस और मारिया मेननोस के साथ-साथ पूर्व मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो करेंगी। इसमें 12 बार के फेमस ग्रैमी विजेता जॉन लीजेंड का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट भी होगा।

मिस यूनिवर्स 2023 कहां आयोजित किया जाएगा?

इस साल मिस यूनिवर्स की मेजबानी के लिए अल साल्वाडोर को चुना गया है। यह कार्यक्रम अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरिना में होगा, जिसमें 13,000 लोग शामिल हो सकते हैं।

मिस यूनिवर्स 2023 कब और कहाँ देखें?

नेशनल ड्रेस कंप्टीशन 16 नवंबर को रात्रि 9 बजे ईएसटी (Eastern Standard Time) होगी। वहीं इसकी शुरुआत 15 नवंबर रात 8 बजे होगी। इस साल टेलीमुंडो और द रोकू चैनल इसका लाइफ प्रदर्शन करने वाला है। वहीं, भारतीय दर्शक भारतीय मानक समय के अनुसार 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर फाइनल प्रतियोगिता देख सकेंगे।

भारत का कौन करने वाला प्रतिनिधित्व

श्वेता शारदा (Shweta Sharda) 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। चंडीगढ़ की रहने वाली 22 साल की मॉडल और डांसर हैं। जब वह सोलह वर्ष की थीं तब वह अपनी मां के साथ मुंबई चली गईं। श्वेता ने अपनी स्नातक की पढ़ाई इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से पूरी की हैं। वो'झलक दिखला जा' में कोरियोग्राफर के रूप में काम कर चुकी हैं।

 

 

इस प्रतियोगिता में क्या होगा खास

इस प्रतियोगिता में पहली बार एक मां और मैरेड वूमन हिस्सा लेने वाली हैं। कोलंबिया की मारिया कैमिला एवेला मोंटेनेज़ और ग्वाटेमाला की मिशेल कोहन हैं। जो विवाहित और एक मां भी हैं।

और पढ़ें:

Chhath Puja में पहनें विद्या बालन की 10 हैंडलूम साड़ी

अनुष्का शर्मा के को-ओर्ड सूट को आप भी करना चाहते हैं रीक्रिएट, तो बस जेब से खर्च करने पड़ेंगे इतने हजार रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts