Rain Safety Guide For Students: मानसून में बरतें ये 10 सावधानियां, बच्चों के बैग में रखें ये 7 जरूरी चीजें

Published : Jun 22, 2025, 08:04 PM IST
monsoon rain safety tips for every school college student

सार

बारिश के मौसम में बच्चों की सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखना ज़रूरी है। इस लेख में बच्चों के लिए ज़रूरी सामान और सुरक्षा टिप्स दिए गए हैं ताकि वे बीमार न पड़ें और सुरक्षित रहें।

तेज-धूप और गर्मी के बाद हर किसी को बारिश के महीने का इंतजार रहता है, बारिश का मौसम अपने साथ ठंडी हवा, पानी और ताजगी ही नहीं, स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों के लिए कई सारी चुनौतियां भी अपने साथ लाता है। बरसात के दिनों में की गई छोटी सी लापरवाही भी बच्चों को बीमार कर सकती है, जिसके चलते वे परिक्षा, टेस्ट या स्कूल-कॉलेज न जा पाएं।

कई बार बीच रस्ते में बारिश में शुरू हो जाती है, जिससे बच्चे खुद भी गीले हो जाते हैं और उनके बैग के साथ जरूरी कॉपी बुक भी कई बार तेज बारिश में भीग जाते हैं। ऐसे में ये बच्चों के माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वो अपने बच्चों के सेहत एवं उनके जरूरी चीजों का खास ध्यान रखें। यदि आपको नहीं समझ आ रहा है कि इस बरसात के मौसम में अपने बच्चों का कैसे देखभाल करें जिससे वे बीमार न पड़ें, तो आज हम आपको कुछ जरूरी चीजें बताएंगे, जो आपकी बहुत काम की है।

बच्चों के बैग में रखें ये 7 जरूरी चीजें (Rain Essentials For Students)

  • बरसात के लिए आप वॉटरप्रूफ बैग खरीदें, बैग नहीं खरीद रहे हैं, तो आप उनके लिए वाटरप्रूफ बैग कवर भी ले सकते हैं, जो बैग को भीगने से बचाएगा।
  • फोल्डेबल रेनकोट उनके बैग में जरूर रखें, ताकि बीच में मौसम खराब हो तो वे रेनकोट पहनकर भीगने से बच सके।
  • फोल्डेबल छतरी भी अपने बच्चों के बैग में जरूर रखें, ये भी आपके बच्चों को भीगने से बचाएगा।
  • वाटरप्रूफ कैरी बैग को आप बच्चों के बैग में फोल्ड करके रख दें ताकि बारिश हो तो वे जरूरी या भीगकर खराब होने वाली चीजों को कैरी बैग में रखकर सुरक्षित कर सकें।
  • एक जोड़ी एक्स्ट्रा मोजे भी बच्चों के बैग में कैरी बैग में करके रखें, ताकि बारिश होने पर जब पांव में पहने हुए मोजे गीले हो जाए तो वे मोजा चेंज कर सकें।
  • छोटा टॉवेल या फिर फेस टिशू भी बैग में रखें, जिससे बच्चे पानी में भीगने के बाद हाथ और चेहरा पोंछने के लिए यूज कर लें।
  • खाने के लिए बच्चों के बैग में हेल्दी स्नैक्स, ड्राई फ्रूट्स जरूर रखें, ये बहुत जरूरी है।

स्टूडेंट्स के लिए रेन 7 सेफ्टी गाइड (Rain Safety Guide For Students)

  • बारिश हो रही हो और स्कूल की छुट्टी हो गई है तो बरसात के बीच में स्कूल से बाहर न निकलें और पानी रुकने का इंतजार करें या फिर घर से कोई लेने आए या बस आए तब ही स्कूल से निकलें।
  • पैदल स्कूल से आना-जाना करते हैं, और बारिश शुरू हो जाए तो मकान, दुकान के छत के नीचे आकर खड़े हो जाएं और बारिश से बचें।
  • बारिश के बीच बिजली के खंबे, तार या दूसरे बिजली से संबंधित चीजों के आस पास न खड़े हों।
  • बारिश तेज हो रही हो और हवा भी तेज हो तो कभी भी बिलबोर्ड, खंभे और पेड़ के नीचे खड़े होने से बचें।
  • बारिश में पानी भरे हुए रास्ते में न चलें, उसमें बड़ा गड्ढा हो सकता है या फिर गटर खुला हो सकता है, यदि साइकिल से जा रहे हैं, तो पानी भरे रस्ते में साइकल न चलाएं।
  • बारिश में अगर फंस गए हैं, तो सबसे पहले घर वालों को खबर करें कि आप कहां हैं।
  • बारिश में घर वालों का नंबर न लगे तो 100 या फिर 112 नंबर में फोन करके बताएं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस