1. गोवा की खूबसूरती को निहारें
गोवा में सालों भर पर्यटकों का जमावड़ा होता है। यहां पर कई खूबसूरत बीच हैं। जहां पार्टी या फिर सुकून के पल गुजार सकते हैं। मीरामार, लोलेम तट, बागा तट, मोवोर, केवेलोसिम तट,बोगमोलो तट, पालोलेम तट, हरमल तट, मांडवी समेत कई तट फेमस हैं। सबसे ज्यादा लोग कालांगुट और बागा बीच पर जाते हैं।