
How to do Natural Makeup: हर ओकेजन के लिए तरह-तरह के मेकअप होते हैं। कोई बेस मेकअप बसंद करती हैं तो कोई एयरब्रश या फिर HD। शादी-फंक्शन में तो चल जाता है लेकिन हर रोज कौन सा मेकअप किया जाए। जिसे लगाने के बाद चेहरा नेचुरल भी लगे और पता ही ना चले की मेकअप किया गया है। ये ज्यादा महिलाएं नहीं जानती हैं। ऐसे में अगर आप भी हर रोज वाइब्रेंट मेकअप से थक चुकी हैं तो ये नेचुरल मेकअप करें। आज हम आपके मेकअप करने के स्टेप बताएंगे।
नेचुरल मेकअप (Base Makeup) करने के लिए ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं होती है। आप 3-4 प्रोडक्ट्स के साथ आराम से बेस नेचुरल मेकअप कर सकती हैं।
मेकअप से पहले चेहरे को हाइड्रेट करना जरूरी है। इसके लिए आप नॉर्मल स्किन करें। जहां फेशवॉश, क्लींजर, टोनर, मॉश्चराइजर, सनक्रीन। लगाएं। मेकअप ब्लेंड होने के लिए चेहरा हाइड्रेडट होना चाहिए।
अब अपने शेड का फुल कवरेज फाउंडेशन (Full Coverage foundation) लें। उसमें कोई भी नॉर्मल क्रीम मिलाएं। साथ में थोड़ी सी स्टोक क्रीम भी मिलाकर टैक्चर तैयार कर लें। फिर इसे चेहरे पर लगाएं। ये ब्लेंड होने के साथ शीयर ग्लो देगी। आप मेकअप ब्यूटी (Makeup Brush & Beauty Blunder) ब्लंडर या फिर फाउंडेशन ब्रश का इस्तेमाल करें।
अगर डार्क सर्कल हैं तो इसे हाइड करने के लिए जो मिक्चर बनाया है, उसमें हल्का सा कंसीलर (Conceler) मिलाकर हाथों से इसे अंडर आई पर लगाएं। मेकअप यदि सही ना किया जाए तो क्रीज लाइन आ जाती हैं। इसे छिपाने के लिए लूज या फिर डस्ट पाउडर का इस्तेमाल करें।
अब बारी है ब्लश की। चेहरे को नेचुरल लुक देना है तो किसी क्रीम या पाउडर ब्लश ( Cream & Powder Blush) को किसी भी क्रीम के साथ मिक्स करके लगाएं। ये चेहरों को टिंटेड बनाता है।
नेचुरल लुक के लिए न्यूड लिपस्टिक शेड्स (Nude Lipstick Shades) ज्यादा पसंद किये जाते हैं। नेचुरल मेकअप में हैवी शेड नहीं जाते हैं। इसकी बजाय आप किसी भी लिपस्टिक को लगाएं और हल्के से ब्लंड करें ताकि नेचुरल लुक बना रहे। आखिरी में आइब्रो सेट कर लुक कंप्लीट करें।