
Latest Nepali Dhaka Saree: नेपाल का मोमो ही नहीं, नेपाली कल्चर की भी बहुत खास है। जिसमें नेपाल की पारंपरिक धरोहर में से एक है धाका साड़ी, जिसे उसकी खास बुनाई और सादगी के लिए जाना जाता है। धाका साड़ी को पहनते ही न सिर्फ ट्रेडिशनल अंदाज निखर कर आता है, बल्कि यह पहनने वाली को एक शाही लुक भी देती है। धाका साड़ी और इसकी फैब्रिक की खासियत ये है कि यह हाथ से बुना जाता है और हर डिजाइन में नेपाली कला की झलकती है।
ट्रेडिशनल धाका साड़ी की बुनाई में कॉम्प्लेक्स पैटर्न और ज्योमैट्रिक डिजाइन में तैयार की जाती है, जो इसे साधारण साड़ियों से अलग बनाती है। इसका फैब्रिक हल्का होने के बावजूद बेहद रिच और क्लासी लगता है। शादी-ब्याह, खास अवसरों, त्योहारों या फैमिली फंक्शन में महिलाएं जब इस साड़ी को पहनती हैं तो उनका लुक और भी निखर जाता है और उनमें उनकी सादगी और सुंदरता झलकती है। यही कारण है कि इसे ‘रॉयल’ और ‘ट्रेडिशनल’ लुक के लिए बेहतरीन साड़ी माना जाता है। धाका प्रिंट में साड़ी ही नहीं, सूट, ब्लाउज और शॉल समेत कई तरह के आउटफिट हैं जो खूब पसंद किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- गोरखा स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स, डैंगलर-स्टड के 7 नेपाली डिजाइंस
ब्लैक और गोल्डन का कॉम्बिनेशन हमेशा से ही शान और रईसी का प्रतीक रहा है। ब्लैक और गोल्डन धाका साड़ी न सिर्फ त्योहारों के लिए बल्कि शादी या किसी खास मौके के लिए भी परफेक्ट है। ब्लैक कलर की साड़ी में गोल्डन धागों की चमक इस साड़ी को क्लासी बनाती है कि इसे पहनने वाली महिला काफी अट्रैक्टिव लगती हैं। इसे गोल्डन ज्वेलरी के साथ पहनने पर इसका लुक और भी ज्यादा रॉयल लगता है।
रेड कलर भारतीय और नेपाली परंपरा में हमेशा से शुभ और खास माना जाता है। रेड धाका साड़ी दुल्हन के ट्रूसो से लेकर त्योहारों में सजने-संवरने के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली साड़ी है। रेड साड़ी की खूबसूरती इसमें बने धाका वर्क को और ज्यादा उभार देती है। अगर इसे ट्रेडिशनल गोल्डन नेकलेस या फिर नेपाली तिलहरी ज्वेलरी के साथ कैरी किया जाए तो यह एक परफेक्ट रॉयल ट्रेडिशनल आउटफिट बन जाता है।
इसे भी पढ़ें- Nepali Gold Mangalsutra Designs: नेपाली मंगलसूत्र के 6 यूनिक डिजाइंस, कम गोल्ड में पाएं ज्यादा स्टाइल
जो महिलाएं हल्के-फुल्के अवसरों पर सिंपल और एलिगेंस के साथ अपनी खूबसूरती निखारना चाहती हैं, उनके लिए सिंपल धाका वर्क साड़ी बेस्ट है। यह न तो बहुत भारी लगती है और न ही कैज़ुअल। इसकी सादगी में जो खूबसूरती छुपी है, वह पहनने वाली को भीड़ में अलग पहचान दिलाती है। इसे सिल्वर ज्वेलरी या ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ कैरी करने पर क्लासी और ग्रेसफुल लुक मिलता है।