Purple Saree Fashion 2026: फरवरी की शुरुआत करें चटक रंग से, ट्राई करें 7 पर्पल साड़ी डिजाइंस

Published : Jan 28, 2026, 04:39 PM IST

Purple Saree Designs: फरवरी का महीना कलरफुल होता है। यह महीना प्यार, फ्रेशनेस और नए रंगों की सौगात लाता है। ऐसे में अगर अपने वार्डरोब में कुछ नया और एलिगेंट जोड़ना चाहती हैं, तो पर्पल साड़ी बेस्ट चॉइस है। 

PREV
15

पर्पल रंग रॉयल्टी, ग्रेस और फेमिनिन चार्म का ब्यूटीफुल कॉम्बिनेशन है। ऑफिस से लेकर शादी या फिर वैलेंटाइन डे पर आप पर्पल साड़ी पहनकर आउटस्टैंडिंग लुक दे सकती हैं। यहां पर हम आपको 5 पर्पल साड़ी डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिसे आप देखकर अपनी पसंद की साड़ी खरीद सकती हैं।

25

कॉटन सिल्क डीप पर्पल साड़ी

कॉटन सिल्क डीप पर्पल शेड साड़ी काफी एलिगेंट लुक देती है। गोल्डन बॉर्डर या जरी वर्क के साथ आप इस तरह की साड़ी किसी इवेंट में पहन सकती हैं। घर में कोई पार्टी हो तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 1000 से 5000 रुपए के अंदर मिल जाएगी।

35

पर्पल प्लेन जॉर्जेट साड़ी

फरवरी की हल्की ठंड में आप पर्पल प्लेन जॉर्जेट साड़ी पहनकर फ्लोइंग लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ी आप पर्व-त्योहार से लेकर शादी इवेंट में ट्राई कर सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर पर कटआउट डिजाइन बहुत ही शानदार दिख रही है। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी कॉम्बिनेशन सही लगता है।

45

पर्पल बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ियों का चार्म कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। पर्पल कलर में बनारसी साड़ी ट्रेडिशनल लुक के साथ रिच फील देती है। यंग महिलाओं पर चटकदार पर्पल बनारसी साड़ी काफी रॉयल लगती है। इस तरह की साड़ी आप 3000-10000रुपए तक में सकती हैं। जितनी महंगी बनारसी साड़ी होती है, उसकी चमक और खूबसूरती ज्यादा होती जाती है।

55

बूटी वर्क पर्पल साड़ी

इस पर्पल साड़ी में रॉयल एलिगेंस और मॉडर्न ग्रेस का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। गहरे पर्पल शेड में बनी यह साड़ी सिल्क/जॉर्जेट टच के साथ बेहद रिच लुक देती है, वहीं सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज पार्टी और फेस्टिवल के लिए परफेक्ट बनाता है।

और पढ़ें: Valentine Day Floor Length Suit: BF संग डेट पर लगें फेमिनिन, पहनें फ्लोर-लेंथ सूट डिजाइन

मैनेज्ड रहेंगे बाल, मिलेगा स्मार्ट लुक, शॉर्ट हेयर वाली लाडो के लिए 6 हेयरस्टाइल

Read more Photos on

Recommended Stories