10 Min Mehndi Designs: आसान और फास्ट! 10 मिनट में लगाएं फेस्टिव मेहंदी

Published : Aug 09, 2025, 02:06 PM IST
10 Minute Mehndi Designs for Raksha Bandhan

सार

रक्षाबंधन पर खूबसूरत मेहंदी के लिए घंटों बैठने की जरूरत नहीं है। इन आसान और जल्दी बनने वाले डिजाइनों से आप सिर्फ 10 मिनट में अपने हाथों को फेस्टिव टच दे सकती हैं और भाई की कलाई पर राखी बांधते वक्त आपका लुक और भी निखर जाएगा।

10 Minute Mehndi Ideas: रक्षाबंधन त्योहार की तैयारियों में कपड़े, ज्वेलरी और मेकअप तो जरूरी हैं, लेकिन हाथों पर सजी महकती मेहंदी त्योहार की रौनक को पूरा करती है। कई बार टाइम की कमी या अचानक तय हुई तैयारियों में घंटों बैठकर हैवी मेहंदी डिजाइन बनाने का मौका नहीं मिलता। ऐसे में आसान, सिंपल और 10 मिनट में तैयार होने वाली मेहंदी डिजाइन बेस्ट चॉइस होती है। यहां हम आपके लिए ऐसे 10 आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लाए हैं, जिन्हें बनाने में सिर्फ 10 मिनट लगेंगे लेकिन लुक किसी प्रोफेशनल डिजाइन से कम नहीं है।

सिंपल बेल मेहंदी डिजाइन 

इस डिजाइन में आप हथेली के एक किनारे से शुरू करके उंगली तक सीधी बेल बनाती हैं। बेल के दोनों ओर छोटे पत्ते और फूल बना दें, ताकि डिजाइन भरा-भरा लगे लेकिन ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड न हो। ये पैटर्न बैक हैंड के लिए परफेक्ट है और देखने में लंबा हाथ दिखाता है। ये कम समय में तैयार हो जाती हैं और हर आउटफिट के साथ मैच हो जाती हैं।

और पढ़ें -  रक्षाबंधन स्पेशल 20 मेहंदी डिजाइन, हर बहन जरूर करे ट्राई 

मॉडर्न अरेबिक ट्रेल मेहंदी पैटर्न

अरेबिक मेहंदी की खासियत है मोटी बेल और खाली जगह। इसमें आप हथेली से कलाई तक मोटी बेल बनाएं और बीच-बीच में बड़े फूल और पत्ते बनाएं। डिजाइन के बीच में थोड़ी स्पेस छोड़ने से ये साफ और आकर्षक लगता है। अगर आप दोनों हाथों में एक जैसा बनाना चाहती हैं तो एक हाथ में बेल उल्टी दिशा में बनाएं।

लेटेस्ट मंडला सर्कल मेहंदी डिजाइन 

हथेली के बीच में एक बड़ा गोल मंडला बनाएं और उसके चारों ओर छोटे-छोटे पत्ते, डॉट्स और हाफ-सर्कल बना दें। मंडला का साइज आपकी हथेली के हिसाब से रखें ताकि वह न ज्यादा भरा हुआ लगे न खाली। सिंपल और क्लासिक लुक के लिए ये एकदम बेस्ट रहेंगी। 

और पढ़ें -  मेहंदी का रंग 5 मिनट में गाढ़ा कैसे करें? जरूरत वाले हैक्स

फिंगर टिप हाईलाइट मेहंदी 

अगर आपके पास बहुत कम समय है, तो सिर्फ उंगलियों के टॉप और बेस पर डिजाइन बनाएं। आप हर उंगली के ऊपर छोटे-छोटे फूल, पत्तियां या नेट पैटर्न बना सकती हैं। हथेली को खाली छोड़ दें ताकि डिजाइन और उभरकर आए। इस पैटर्न के साथ नेल आर्ट बहुत अच्छे से शो करेगा।

हाफ-हैंड बेल मेहंदी पैटर्न

इस डिजाइन में हथेली के ऊपर बेल बनाएं और कलाई के पास ब्रेसलेट जैसा पैटर्न दें। आप चाहें तो ब्रेसलेट के बीच में एक छोटा फ्लोरल मोटिफ या मंडला जोड़ सकती हैं। ये डिजाइन हाथ को ग्रेसफुल और अलग लुक देता है।

और पढ़ें - रक्षाबंधन पर क्या पहनें? 5 मिनट में रेडी लुक देंगे ये आउटफिट

पाम साइड मिनी फ्लोरल मेहंदी डिजाइन 

हथेली के बीच में छोटे-छोटे फूलों को गोल घेरे में सजाएं। फूलों के बीच में डॉट्स या पत्तियां जोड़ें। ये डिजाइन मिनिमल है लेकिन त्योहार के मूड में पूरी तरह फिट बैठता है। ये कॉम्बिनेशन देखने में बैलेंस्ड और आकर्षक लगती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार
Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं