
Quick Rakhi Dressing Tips: रक्षाबंधन का दिन प्यार, खुशियों और फैमिली गेट-टुगेदर का होता है। लेकिन कई बार तैयारियों में इतने बिजी हो जाते हैं कि आउटफिट की प्लानिंग आखिरी वक्त के लिए छूट जाती है। ऐसे में जरूरत होती है ऐसे फैशन सेवर आउटफिट आइडियाज की, जो लुक को फेस्टिव, स्टाइलिश और कम्फर्टेबल बनाएं, वो भी बिना ज्यादा मेहनत किए।यहां जानें लास्ट मिनट वाले 5 आउटफिट आइडियाज, जो आपको राखी पर फैशन गेम में आपका लेवल अप कर देंगे।
अगर आपके पास ज़्यादा टाइम नहीं है तो अलमारी से अपना सबसे खूबसूरत रेडीमेड अनारकली सूट निकाल लें। इसके साथ स्टेटमेंट झुमके और हल्का मेकअप कर लें। अनारकली सूट फेस्टिव वाइब देता है और इसमें किसी तरह की सिलाई-फिटिंग की टेंशन नहीं होती।
और पढ़ें - Eye Makeup कैसे करें? रक्षाबंधन पर 7 स्टेप में बदलें लुक
पारंपरिक और एलिगेंट लुक के लिए साड़ी बेस्ट है। अगर ब्लाउज सिलवाने का टाइम नहीं है तो रेडीमेड या कॉटन स्ट्रेचेबल ब्लाउज़ का इस्तेमाल करें। हेयर में गजरा और हाथ में बैंगल्स पहन लें, लुक तुरंत ही फेस्टिव लगने लगेगा।
अगर कम्फर्ट आपकी प्रायोरिटी है, तो सिल्क या कॉटन पलाजो के साथ लॉन्ग कुर्ती पहनें। इसे मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर करें और बड़े इयररिंग्स डाल लें। ये लुक साड़ी और सूट दोनों का मॉडर्न अल्टरनेटिव है।
और पढ़ें - जाह्नवी कपूर से पहनें 7 डिजाइनर ब्लाउज, राखी की साड़ी भी लगेगी लखटकिया
मैक्सी ड्रेस को एथनिक ज्वेलरी और दुपट्टे के साथ स्टाइल करें। अगर आपके पास ब्राइट कलर की ड्रेस है, तो बस चूड़ियां और बिंदी जोड़कर इसे फेस्टिव लुक में बदल सकते हैं।
लहंगे जैसा फील देने के लिए फ्लेयर्ड स्कर्ट और हैवी क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन ट्राय करें। इसमें दुपट्टा ऐड करें तो लुक और भी फेस्टिव लगेगा। ये ऑप्शन मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों वाइब देता है।
और पढ़ें - रक्षाबंधन स्पेशल 20 मेहंदी डिजाइन, हर बहन जरूर करे ट्राई
ज्वेलरी और हेयरस्टाइल किसी भी आउटफिट को तुरंत अपग्रेड कर देते हैं, इसलिए इन्हें लास्ट मिनट ड्रेसिंग में जरूर शामिल करें। मेकअप को लाइट से मीडियम रखें ताकि लुक नैचुरल और ग्लोइंग दिखाई दे। साथ ही, फेस्टिव कलर्स जैसे रेड, मस्टर्ड, रॉयल ब्लू या ग्रीन को चुनें, क्योंकि ये रंग तुरंत ही आपके लुक में त्योहारी वाइब ऐड कर देते हैं।