राखी शॉपिंग नहीं की? बहन को लास्ट मिनट दें 7 सरप्राइज गिफ्ट

Published : Aug 09, 2025, 12:58 PM IST
Raksha Bandhan Last Minute Gift Ideas for Sister

सार

गिफ्ट महंगा हो या सस्ता, सबसे जरूरी है उसमें आपका प्यार और सोच। आखिरी मिनट के गिफ्ट्स भी खास बन सकते हैं, अगर उनमें पर्सनल टच और इमोशनल कनेक्शन हो। यहां देखें बेस्ट गिफ्ट आइडिया।

Rakhi 2025 Quick Gifts: रक्षाबंधन के लिए भाई-बहन के दिलों में उत्साह और प्यार भर जाता है। लेकिन कई बार बिजी शेड्यूल, ट्रैवल या अचानक आई जिम्मेदारियों के कारण हम गिफ्ट खरीदने का समय ही नहीं निकाल पाते। ऐसे में टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आखिरी मिनट में भी आप बहन को ऐसे गिफ्ट दे सकते हैं जो पर्सनल, यूजफुल और दिल को छू लेने वाले हों। आइए जानते हैं ऐसे बेस्ट लास्ट मिनट गिफ्ट आइडियाज, जो आपके रिश्ते की मिठास को और बढ़ा देंगे।

राखी पर दें पर्सनलाइज्ड हैंडमेड कार्ड या लेटर 

एक दिल से लिखा लेटर या खूबसूरती से बना हैंडमेड कार्ड, किसी भी महंगे गिफ्ट से ज्यादा इमोशनल वैल्यू रखता है। इसमें आप अपनी बहन के साथ बिताए खूबसूरत पलों, बचपन की यादों और अपने फीलिंग्स को लिख सकते हैं। अगर आप क्रिएटिव हैं तो कलर पेन, वाशी टेप और स्टिकर्स से इसे सजाकर और भी खास बना सकते हैं।

और पढ़ें - रक्षाबंधन पर क्या पहनें? 5 मिनट में रेडी लुक देंगे ये आउटफिट

DIY फोटो फ्रेम गिफ्ट आइडिया

घर में पड़े पुराने फ्रेम को नए अंदाज में सजाकर बहन की पसंदीदा तस्वीर डाल दें। आप चाहें तो कोलाज बनाकर उसमें आपके बचपन से अब तक की तस्वीरें जोड़ सकते हैं। इसे आप रिबन, फूल या ग्लिटर से डेकोरेट करके पर्सनल टच दे सकते हैं। 

राखी गिफ्ट में दें स्किनकेयर या मेकअप किट 

अगर बहन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की शौकीन है, तो उसकी पसंद का स्किनकेयर या मेकअप प्रोडक्ट गिफ्ट करें। इसके लिए ज्यादा टाइम नहीं चाहिए—पास के ब्यूटी स्टोर या ऑनलाइन क्विक डिलीवरी से मंगवाएं। इसमें फेस सीरम, लिप बाम, नेल पेंट या फेस मास्क शामिल करें।

और पढ़ें - Eye Makeup कैसे करें? रक्षाबंधन पर 7 स्टेप में बदलें लुक

चॉकलेट और ड्राई फ्रूट बास्केट 

मार्केट से तैयार बास्केट या बॉक्स लें, उसमें उसकी पसंद की चॉकलेट, कुकीज और ड्राई फ्रूट डाल दें। चाहें तो इसे रंगीन पेपर और रिबन से पैक करके और भी सुंदर बना दें। ये गिफ्ट टेस्ट और हेल्थ दोनों के लिए बेस्ट है।

पर्सनलाइज्ड मग या कुशन

कई ऑनलाइन स्टोर्स 1-2 घंटे में पर्सनलाइज्ड प्रिंटिंग कर देते हैं। आप बहन की फोटो या फनी कोटेशन प्रिंट करवाकर मग, कुशन या की-चेन गिफ्ट कर सकते हैं। ये गिफ्ट लंबे समय तक उसकी डेली लाइफ का हिस्सा बने रहेंगे।

और पढ़ें - जाह्नवी कपूर से पहनें 7 डिजाइनर ब्लाउज, राखी की साड़ी भी लगेगी लखटकिया  

गिफ्ट कार्ड या ई-वाउचर 

अगर समय सच में कम है तो बहन के पसंदीदा ब्रांड या ऑनलाइन स्टोर का गिफ्ट कार्ड दे सकते हैं। इससे वह खुद अपनी पसंद का सामान चुन सकेगी। अमेजन, मिंत्रा, नायका जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ये आसानी से मिल जाते हैं।

हैंडमेड ज्वेलरी या स्कार्फ 

अगर आप क्राफ्ट या बीडवर्क जानते हैं तो खुद से एक सिंपल ब्रेसलेट, बाली या पायल बना सकते हैं। या फिर बहन के पसंदीदा रंग का स्कार्फ खरीदकर गिफ्ट दें। ये सिंपल लेकिन पर्सनल चॉइस होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस