Festive Glow Hacks: टाइम कम और ग्लो चाहिए एक्स्ट्रा? ट्राई करें 5 क्विक हैक्स

Published : Aug 25, 2025, 04:22 PM IST
Ganesh Chaturthi 2025 Quick Beauty Hacks for Festive Glow

सार

त्योहारों में समय की कमी के कारण स्किन और हेयर केयर पर ध्यान देना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ क्विक और ट्रेंडी ब्यूटी हैक्स मददगार साबित हो सकते हैं। ये हैक्स कम समय में इंस्टेंट ग्लो देंगे और आपके फेस्टिव लुक को परफेक्ट बना देंगे।

गणेश चतुर्थी, हरतालिका तीज जैसे फेस्टिवल के मौकों पर हर लेडी के दिल में एक ही ख्वाहिश होती है त्यौहार में वो सबसे खूबसूरत और ग्लोइंग दिखे। लेकिन आज की फास्ट-लाइफ में अक्सर समय की कमी हो जाती है। ऑफिस, घर और फेस्टिव प्रिपरेशन के बीच स्किन और हेयर का ध्यान रखना मुश्किल हो जाता है। तो अगर आपके पास भी टाइम कम है और लेकिन एक्स्ट्रा ग्लो चाहिए, तो ये क्विक और ट्रेंडी ब्यूटी हैक्स आपके बहुत काम आएंगे। ये न सिर्फ इंस्टेंट रिजल्ट देंगे बल्कि आपके फेस्टिव लुक को भी परफेक्ट बना देंगे।

5 मिनट का DIY फेस ग्लो मास्क

फेस्टिव सीजन में इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो दही हल्दी और शहद का मास्क लगाइए। कुछ ही मिनटों में थकी हुई स्किन फ्रेश और ब्राइट दिखने लगेगी। यह ट्रिक अभी इंस्टा और यूट्यूब पर #FestiveGlow2025 के नाम से खूब ट्रेंड कर रही है। आपको भी झटपट ग्लो के लिए इसे जरूर आजमाना चाहिए। 

और पढ़ें -   सस्टेनेबल गणपति डेकोर, घर सजाएं बिना ज्यादा खर्च किए

असली ग्लो का सीक्रेट हाइड्रेशन

त्योहार के दौरान मिठाइयां और स्नैक्स ज्यादा खाने से स्किन डल हो जाती है। ऐसे आप दिनभर खूब पानी पिएं और नारियल पानी या डिटॉक्स वॉटर भी लें। हाइड्रेटेड स्किन बिना फिल्टर ही नैचुरली ग्लो करती है और आपका फेस्टिव लुक और निखर जाता है।

और पढ़ें - ट्राय करें 4 सस्ते ज्वेलरी ट्रेंड, गणेश पूजा में लगें ग्लैम

मेकअप का लास्ट मिनट हैक

अगर मेकअप का टाइम नहीं है तो ग्लास स्किन लुक अपनाइए। बीबी क्रीम में थोड़ा हाइलाइटर मिलाएं, आंखों पर काजल और मस्कारा लगाएं और लिप्स पर रेड या कोरल शेड चुनें। यह आसान ट्रिक आपके लुक को इंस्टेंट सॉफ्ट ग्लैम बना देगी।

हेयर को दें इंस्टेंट रेडी टच

पार्लर न जा पाने पर एलोवेरा जेल और नारियल तेल से जल्दी मसाज करें और पंद्रह मिनट बाद वॉश कर लें। इससे आपके बाल तुरंत स्मूद और शाइनी हो जाएंगे। स्टाइलिंग के लिए मेसी बन या लूज कर्ल्स ट्राई करें, जो सिंपल और ट्रेंडी दोनों लगते हैं।

फ्रेश लुक के लिए सबसे जरूर टिप

भागदौड़ के बीच पसीना और बदबू मूड खराब कर सकते हैं। परफ्यूम के साथ पल्स पॉइंट्स पर एसेंशियल ऑयल्स लगाइए। खुशबू लंबे समय तक टिकी रहेगी और आपका फेस्टिव लुक पूरे दिन फ्रेश और अट्रैक्टिव लगेगा। ध्यान रखें सिर्फ मेकअप और स्किनकेयर से नहीं आता बल्कि आपकी एनर्जी और मूड से भी झलकता है। इसलिए सबसे जरूरी काम खुश रहें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कांजीवरम साड़ी में लगेंगी देवी, चुनें थ्रेड बैंगल्स की लेटेस्ट डिजाइन
सरदारनी लुक में पाएं क्लास+ग्लैमरस, पहनें पंजाबी सूट के लेटेस्ट ट्रेंड