Radhika Merchant की मिनी ड्रेस जितनी छोटी कीमत उतनी ही मोटी, इतने लाख में खरीदी

Radhika Merchant Tulle Midi Dress Cost: अंबानी परिवार के एक कार्यक्रम में राधिका मर्चेंट ने एक ब्लश पिंक कलर की, ऑफ-शोल्डर मिडी ड्रेस चुनी। जिसमें नेकलाइन पर ट्यूल डिटेलिंग थी। इस ड्रेस की कीमत खूब हाई-फाई है। 

अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट हर मौके पर सबसे खूबसूरत आउटफिट पहनने के लिए जानी जाती हैं। डीवा एक सच्ची फैशनिस्टा हैं और अपने हर लुक को बेहद स्टाइलिश तरीके से पेश करती हैं। डिजाइनर लहंगे से लेकर शानदार अनारकली और हाई-एंड वेस्टर्न आउटफिट तक, राधिका हर आउटफिट में कमाल करना जानती हैं।राधिका अपने स्टाइल गेम से हमें सरप्राइज करने में कभी असफल नहीं होती हैं। अब हाल ही में अंबानी परिवार के एक कार्यक्रम में राधिका मर्चेंट ने एक ब्लश पिंक कलर की, ऑफ-शोल्डर मिडी ड्रेस चुनी। जिसमें नेकलाइन पर ट्यूल डिटेलिंग थी।

राधिका ने शॉर्ट ड्रेस में ढाया कहर 

Latest Videos

राधिका मर्चेंट की इस ड्रेस के अपर पोर्शन में सेक्विन वर्क है, जबकि स्कर्ट पर लेयर्ड के साथ ओम्फ फैक्टर जोड़ा गया। इस फैक्ट से इनकार नहीं किया जा सकता है कि राधिका इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उनका यह आउटफिट इस वेडिंग सीजन में कॉकटेल नाइट के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अपने लुक में ग्लैमर ऐड करने के लिए, राधिका मर्चेंट ने बालों को कर्ल करके खुला छोड़कर ड्यूई मेकअप किया। अपने खूबसूरत आउटफिट के साथ वाकई राधिका के ऑन पॉइंट मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए, जिससे वह सबसे खूबसूरत नजर आईं।

राधिका मर्चेंट की ट्यूल ड्रेस की हाई कीमत 

इस इवेंट में राधिका मर्चेंट के लुक ने सभी का दिल जीत लिया और फैशन का एक नया बेंचमार्क सेट किया। ब्लश पिंक कलर की ये आउटफिट वैलेंटिनो ब्रांड की है जो कि 9185 पाउंड की भारी कीमत यानि लगभग 9,60,111 रुपए के साथ आती है। हालांकि, वर्तमान में यह ड्रेस भारी डिस्काउंट के साथ 1,44,042 रुपये की कीमत में मिल रही है।

ड्रेस पर लगाया 23 हजार का बेल्ट

राधिका मर्चेंट ने अपनी मिडी ड्रेस को ब्लश पिंक कलर की बेल्ट के साथ सजाया है। जिसमें सामने की तरफ एक धनुष और धातु का हार्डवेयर है। उनकी बेल्ट, जो साल्वेटोर फेरागामो लेबल की थी, उसकी कीमत भी काफी ज्यादा है। सुंदर गुलाबी एक्सेसरी की कीमत 278 अमेरिकी डॉलर यानि 23,174 रुपए है। 

और पढ़ें-  चिपचिपी गर्मी को दें चकमा, ईशा की 67 साल की सासु मां जैसे चुनें 7 सूट

बिना हिचक दिखाएं कमर की लचक, 40 पार पहनें श्वेता सी 7 साड़ी और सूट 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास