Happy Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर अपने भाइयों को शेयर करें ये प्यार भरे मैसेज और विशेज

Published : Aug 29, 2023, 11:00 AM ISTUpdated : Aug 30, 2023, 08:20 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: रक्षाबंधन का त्योहार आज मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर इस दिन की शुरुआत आप अपने भाई को प्यार भरे मैसेज, कोट्स और फोटो भेज कर करना चाहते हैं, तो उन्हें यह विशेज सेंड कर सकते हैं....

PREV
110

डियर ब्रदर, इस राखी पर, मैं आपकी सफलता, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हूं। हमारा बंधन फलता-फूलता रहे। हैप्पी रक्षा बंधन, मेरे भाई!

210

हमारा बंधन सिर्फ एक धागा बांधने के बारे में नहीं है, बल्कि जीवन भर के प्यार और देखभाल के बारे में है। आपको रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

310

भले ही हम लड़ते हों और एक-दूसरे को चिढ़ाते हों, लेकिन हमारे बीच का प्यार अटूट है। यह हमारा अनोखा और खूबसूरत बंधन है। हैप्पी राखी, भाई!

410

तुम सदा हंसते रहो करोड़ों के बीच में, फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में, नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में, रहता हैं जैसे हमेशा चांद सितारों के बीच में।

510

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू, मेरे लिए मुसीबत भी तू उसका हल भी तू, कर दे मेरा जो हाल बुरा वो भाई तू, पर मेरी खुशियों की दस्तक भी तू। हैप्पी राखी मेरे शैतान भाई...

610

पिता के जैसा प्यार करता है, मां के जैसा दुलार करता है, ऐसा प्यारा बहन का भाई होता है। रक्षाबंधन की बधाई

710

बुरे समय में, तुमने मेरे साथ खड़े रहकर हर पल को खास बनाया। इस राखी पर, मैं तुम्हारे लिए अपना प्यार व्यक्त करना चाहती हूं। हैप्पी रक्षा बंधन!

810

जब बहन पर मुसीबत आती है तो उसका भाई खड़ा होता है, भाई बहन के लिए छोटा होकर भी फर्ज निभाने में हमेशा बड़ा होता है। हैप्पी रक्षाबंधन

910

मेरे प्यारे भाई, इस रक्षाबंधन पर, मैं चाहती हूं कि आप जाने कि आप सिर्फ मेरे भाई नहीं हैं, बल्कि मेरे रक्षक और मार्गदर्शक हैं। हैप्पी रक्षा बंधन!

1010

भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को, मगर बहनों के जान होते भाई ! हैप्पी राखी भाई

और पढ़ें- Raksha Bandhan 2023 wishes: रक्षाबंधन पर बहनों को भाई भेजें ये मैसेज, कोट्स और प्यारी फोटोस

Recommended Stories