- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन पर बहन को करना है विश, तो उन्हें भेजें ये मैसेज, कोट्स और प्यारी फोटोस
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन पर बहन को करना है विश, तो उन्हें भेजें ये मैसेज, कोट्स और प्यारी फोटोस
लाइफस्टाइल डेस्क: आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। बहनों के लिए ये बहुत खास होता है। सुबह से उठकर वह अपने भाई को राखी बांधने की तैयारी करती हैं। ऐसे में भाई भी उनके दिन की शुरुआत इन प्यारे मैसेज, कोट्स और फोटो को भेजकर कर सकते हैं...
| Published : Aug 28 2023, 03:14 PM IST / Updated: Aug 30 2023, 08:25 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बहनें सितारों की तरह हैं जो हमारे जीवन को रोशन करती हैं। मेरी लाइफ का स्टार बनने के लिए धन्यवाद, हमेशा मुझे प्यार और अच्छाई की राह पर ले जाने के लिए। हैप्पी राखी, बहन!
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे, मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
आप जैसी बहन होना एक आशीर्वाद है जिसके लिए मैं हमेशा आभारी हूं। हमारा बंधन इस राखी के धागे की तरह मजबूत और अटूट बना रहे। हैप्पी रक्षा बंधन!
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा, बहना तेरा और मेरा रिश्ता, दूर होकर भी तू दिल में रहती है, तेरी यादें खुशियों की लहर सी बहती है। रक्षाबंधन की बहुत बधाई।
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती हैं, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है। हैप्पी राखी
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता। हैप्पी राखी बहना
खुश नसीब हैं वो भाई जिसके सिर पर बहन का हाथ होता हैं, चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है। राखी की बहुत बधाई
रक्षाबंधन पर मैं हमेशा आपके साथ खड़े रहने, आपकी रक्षा करने और हमारे खूबसूरत बंधन को संजोने का वादा करता हूं। मेरी प्यारी बहन, रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
चाहे जिंदगी हमें कहीं भी ले जाए, आप हमेशा मेरी पहली दोस्त, शरारतों में मेरी साथी और मेरी प्यारी बहन रहेंगी। रक्षाबंधन पर आपको ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं।
शादी हो गई तो क्या हुआ, कल भी थी, आज भी है, और कल भी रहेगी, वो मेरी प्यारी बहन थी, जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी। हैप्पी राखी दीदी।
और पढ़ें- भैया भी करेंगे तारीफ जब राखी पर बनाएंगी ये 8 hairstyle