लाइफस्टाइल डेस्क: रक्षाबंधन का पावन त्योहार इस बार 19 अगस्त 2024, सोमवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इतना ही नहीं रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की आरती उतार कर उनका मुंह मीठा भी करवाती हैं। वहीं, भाई अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने के समय आपको पूजा की थाली में किन-किन चीजों को रखना चाहिए।
रक्षाबंधन पूजा थाली और सामग्री
जब आप अपने भाई को राखी बांधे, तो पूजा की थाली का विशेष ध्यान रखें। कहते हैं कि पूजा की थाली में कुछ चीजें होना बहुत ज्यादा जरूरी है। मान्यताओं के अनुसार, राखी की थाली में रोली, अक्षत, हल्दी, घी का दीपक, नारियल या श्रीफल, फूल, रक्षा सूत्र और मिठाई होना बहुत ज्यादा जरूरी है। इन चीजों के बिना राखी का त्योहार अधूरा माना जाता है, इसलिए आप भी अपनी रक्षाबंधन की थाली में इन चीजों को जरूर रखें।
रक्षा बंधन थाली डेकोरेशन आइडिया
रक्षाबंधन पर भाई के लिए स्पेशल थाली डेकोरेट करने के लिए आप स्टील, कांसे, चांदी या तांबे की एक थाली ले सकते हैं। सबसे पहले इसमें रोली से स्वास्तिक या अष्ट लक्ष्मी का चिन्ह बनाएं। आप चाहें तो डेकोरेटिव थाली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या सिंपल थाली पर कलर करके लेस लगा सकती हैं। इसके ऊपर पहले एक लाल रंग का कपड़ा बिछाएं, फिर उसमें रक्षाबंधन में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्रियों को रखें। ध्यान रखें कि जो अक्षत आप राखी की थाली में रख रही है वह चावल टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। नारियल, मिठाई, रक्षा सूत्र के अलावा भाई के सिर पर रखने के लिए एक छोटा रुमाल भी आप रख सकती हैं।
इस तरह बहनें बांधे भाई को राखी
राखी बांधने के लिए सबसे पहले पूजा की थाली को तैयार करें। भाई को घर के ईशान कोण दिशा में एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर बिठाएं। सबसे पहले भाई को तिलक लगाएं, अक्षत लगाएं, रक्षा सूत्र बांधकर आरती उतारे। इसके बाद बहन अपने भाई को हाथ से मिठाई खिलाएं और उसकी लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना करें।
और पढ़ें- रक्षाबंधन पर छोटे भाई की कलाई पर बांधे ये 8 क्यूट Toy Rakhi