Mehndi Designs for Rakhi: स्पेशल फिंगर और बेल मेहंदी डिजाइंस, राखी पर लगेंगी सबसे अलग

Published : Aug 02, 2025, 10:59 PM IST
Turkish Mehndi Designs Arabic Style Try Simple Patterns

सार

Raksha Bandhan Mehndi Design 2025: रक्षाबंधन पर अगर आप पारंपरिक पोशाक पहनने जा रही हैं, तो इस बार सिर्फ कपड़ों पर ही नहीं, मेहंदी पर भी थोड़ा एक्सपेरिमेंट करें। ये 7 मेहंदी डिजाइंस आपके लुक को एक नया और ट्रेंडी ट्विस्ट दे सकते हैं।

रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन का त्योहार नहीं, बल्कि रिश्तों की खूबसूरती को सजाने-संवारने का भी मौका होता है। हर लड़की इस दिन ट्रेडिशनल लुक में नजर आना चाहती है और हाथों की मेहंदी इस लुक का सबसे खूबसूरत हिस्सा होती है। अगर आप भी इस रक्षाबंधन पर कुछ हटके ट्राय करना चाहती हैं, तो यहां हम लाए हैं 7 ट्रेंडी और इंस्टाग्रामेबल मेहंदी डिजाइंस जो पारंपरिक और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बो हैं।

ज्वेलरी इन्स्पायर्ड फिंगर मेहंदी 

इस डिजाइन में सिर्फ उंगलियों को मेहंदी से सजाया जाता है। हर उंगली पर अलग-अलग ज्वेलरी पैटर्न जैसे रिंग्स, नेट और बारीक बेल्स बनाए जाते हैं। सिंपल लेकिन हाई स्टाइलिश लुक की वजह से ये ऑफिस गोइंग और कॉलेज गर्ल्स के लिए परफेक्ट है।

और पढ़ें -  खूबसूरत लेकिन जहरीले ये 6 इनडोर प्लांट

फ्लोवर बेल स्टाइल मेहंदी डिजाइंस 

फ्लोरल पैटर्न हमेशा क्लासिक होते हैं। इस डिजाइन में हथेली से कलाई तक बेल बनाई जाती है जिसमें फूल, पत्तियां और गोल डॉट्स होते हैं। यह सिंपल कुर्तियों और चिकनकारी आउटफिट्स के साथ बेहद सुंदर लगती हैं।

हाफ पाम अरेबिक मेहंदी 

इस पैटर्न में आधी हथेली पर एक तरफ से मेहंदी लगाई जाती है, जैसे एक फ्लो हो रहा हो। इसमें ब्राउन और ब्लैक शेडिंग दी जाती है जिससे डिजाइन और भी गहरा दिखता है। यह डिजाइन बहुत ही फोटोजेनिक होता है।

नेट और चेन पैटर्न मेहंदी डिजाइन 

इस डिजाइन में हथेली पर जाली (नेट) बनाई जाती है और कलाई तक पतली चेन जैसी लाइनों से कनेक्ट किया जाता है। यह ट्रेंडी और यूनिक स्टाइल पार्टीवियर सूट्स के साथ बहुत अच्छा लगता है।

ब्राइडल मिनिमल मेहंदी डिजाइन

अगर आप हेवी नहीं चाहतीं लेकिन ब्राइडल टच भी चाहिए, तो हथेली के सेंटर में एक बड़ा मोटिफ और आसपास बारीक डिटेल्स बनवाएं। कलाई तक कुछ लाइट बेल्स और उंगलियों पर ज्वेलरी पैटर्न के साथ लुक पूरा हो जाएगा।

और पढ़ें - 15K में होगी बल्ले-बल्ले, चुनें फैंसी Gold Drop Earring

मंडला मैजिक मेहंदी डिजाइन 

मंडला डिजाइंस इस समय ट्रेंड में हैं। हथेली के बीचों-बीच एक गोल मंडला डिजाइन बनाएं और चारों तरफ डॉट्स या बेल्स से बैलेंस करें। यह डिजाइन ट्रेडिशन और आर्टिस्टिक लुक देता है।

राखी इन्स्पायर्ड सर्कुलर मेहंदी डिजाइन 

राखी से इंस्पायर्ड गोल सर्कल डिजाइन भी आजकल ट्रेंड में है। हथेली के बीचोंबीच गोल मोटिफ बनाएं और उसके चारों तरफ डोर या पंखुड़ियां बनाएं, ये देखने में बिल्कुल राखी जैसी लगेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ