Reublic day 2023: रग-रग में जोश भर देंगे स्वतंत्रता सेनानियों के ये 10 अनमोल वचन

लाइफस्टाइल डेस्क : 26 जनवरी को देश संविधान लागू होने की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है। ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर आपको बताते हैं आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के ऐसे 10 नारों के बारे में जो आज भी रग-रग में जोश भर देते हैं.

Deepali Virk | Published : Jan 24, 2023 3:25 PM IST

110

अगर आपके पास शक्ति की कमी है तो विश्वास किसी काम का नहीं। क्योंकि महान उद्देश्यों की पूर्ति के लिए, शक्ति और विश्वास दोनों का होना जरूरी है- सरदार वल्लभ भाई पटेल

210

करो या मरो- मोहनदास करमचंद गांधी
यह प्रसिद्ध नारा है देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिया था।

310

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है- रामप्रसाद बिस्मिल

410

कमजोर कभी माफ नहीं करते, क्षमा करना ताकतवर लोगों की विशेषता है- मोहनदास करमचंद गांधी

510

मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक चोट ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत की कील बनेगी- लाला लाजपत राय

610

छुआछूत हमारे देश और समाज के माथे पर कलंक है। हिंदू समाज के, धर्म के, राष्ट्र के करोड़ों हिंदू बंधु इससे अभिशप्त हैं। जब तक हम ऐसे हैं, तब तक हमारे शत्रु हमें परस्पर लड़वार विभाजन करने में सफल होते रहेंगे। इस घातक बुराई को हमें त्यागना होगा। भाग्य में नहीं अपनी क्षमता में विश्वास रखो- डॉ. भीमराव अंबेडकर

710

वे मुझे मार सकते हैं लेकिन मेरे विचारों को नहीं, वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं लेकिन मेरी आत्मा को कुचलने में वे सक्षम नहीं- भगत सिंह

810

स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, और हम इसे लेकर रहेंगे- लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक

910

अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है, जो जान देश के काम न आए, वो बेकार जवानी है- चंद्रशेखर आजाद

1010

एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा: सच्चाई, कर्तव्य और बलिदान। जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है, जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है, वो अजेय है। अगर तुम भी अजेय बनना चाहते हो तो इन तीन आदर्शों को अपने हृदय में समाहित कर लो- सुभाष चंद्र बोस

यह भी पढ़ें: Tiranga dress idea for women: गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भक्ति के रंग में रंगे, ट्राई करें ये ड्रेसिंग स्टाइल

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos