गणतंत्र दिवस की परेड में खास पगड़ी पहने नजर आए पीएम मोदी, भगवान राम से है कनेक्शन

Pm Narendra Modi pagdi on republic day 2024: 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड समारोह हुआ। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खास पगड़ी पहनी।

लाइफस्टाइल डेस्क: हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश की प्रधानमंत्री समेत कई डेलिकेट वहां पर मौजूद रहे। बता दें कि 1950 में आज के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और इस खास दिन के प्रतीक के रूप में हर साल गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में परेड का आयोजन किया जाता है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस लुक में नजर आए और उनकी पगड़ी के आकर्षण का केंद्र क्या रहा आइए हम आपको बताते हैं...

पीएम मोदी का गणतंत्र दिवस लुक

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गणतंत्र दिवस के लुक की बात की जाए तो पीएम ने सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहना और उसके ऊपर ब्राउन कलर की स्लीवलेस जैकेट पहनी। हर बार की तरह पीएम मोदी की पगड़ी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान उन्होंने खास बांधनी की पगड़ी पहनी, जिसने उनके लुक में चार चांद लगाएं। पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ परेड को सलामी देते नजर आए। इससे पहले पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पर जाकर बलिदानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे।

भगवान राम से कनेक्ट है पीएम मोदी की पगड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस बांधनी पगड़ी का चुनाव किया, उसमें लाल, गुलाबी और पीले रंग के प्रिंट्स दिए हुए हैं। पीएम मोदी तो इस लुक में काफी जच रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पगड़ी का खास कनेक्शन भगवान राम से भी है, क्योंकि भगवान राम को पीला रंग बहुत पसंद है। ऐसे में पीएम मोदी की पगड़ी में खास पीला रंग भी डाला गया और यह पीला रंग उनकी पगड़ी में सबसे ज्यादा निखर कर आ रहा है। यही कारण है कि पीएम की पगड़ी को भगवान राम से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि 22 जनवरी को ही पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की।

और पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड 2024 LIVE: कर्तव्य पथ पर शुरू हुई परेड, पीली पगड़ी में हैं PM मोदी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा