किचन में इन चीजों को कभी न होने दें खत्म, डिब्बा खाली होने से पहले भर लें सामान!

Published : Dec 20, 2024, 02:16 PM IST
Rice and salt abundance Vastu remedies

सार

रसोई में नमक, आटा, चावल और हल्दी खत्म होने से घर में नकारात्मकता और आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं। वास्तु के अनुसार, इन चीजों का भरा होना सुख-समृद्धि का प्रतीक है।

हर मनुष्य चाहता है कि उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे। सदैव उसके घर में बरकत होती रहे। बता दें कि घर में बरकत, समृद्धि और विकास के लिए वास्तु शास्त्र का बहुत बड़ा योग दान है। ऐसे में आज हम आपको किचन से जुड़े वास्तु के बारे में बताएंगे। बता दें कि रसोई में रखी कुछ सामग्री ऐसी है, जिसके खत्म होने या फिर न होने पर वास्तु दोष बढ़ता है। रसोई में खाने-पीने से जुड़ी ये चार चीजें खत्म होने से मां लक्ष्मी की कृपा रुक जाती है। चलिए इस लेख में हम आपको इन चार सामग्रियों के बारे में बताएंगे, जिसे खत्म होने से पहले आपको भर लेना चाहिए।

रसोई में इन चीजों को कभी न होने दें खत्म

1. नमक (Salt):

वास्तु शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नमक घर की समृद्धि और शुद्धता का प्रतीक है। अगर नमक का डिब्बा खाली हो जाए तो यह नकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक समस्याओं को बढ़ावा दे सकता है। नमक हमेशा भरा हुआ रखें, इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें: Plants Vastu Tips: घर में किस दिशा में रखें पेड़-पौधे? जानें पंकित गोयल से!

2. आटा (Flour):

आटा घर के भोजन और समृद्धि का मूल आधार है। इसका खत्म होना गृहस्थी में रुकावट और धन की कमी का संकेत माना जाता है। आटे का डिब्बा हमेशा भरा हुआ रखना चाहिए ताकि घर में स्थिरता और सुख-शांति बनी रहे।

3. चावल (Rice):

चावल को वास्तु में सुख और शांति का प्रतीक माना जाता है। इसका डिब्बा खाली होने से परिवार में अशांति और आर्थिक अस्थिरता का खतरा बढ़ सकता है। चावल का भरा हुआ डिब्बा घर में खुशहाली और मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने में मदद करता है।

4. हल्दी (Turmeric):

हल्दी को शुभता और स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है। यह हर धार्मिक और मांगलिक कार्य में उपयोग की जाती है। हल्दी का खत्म होना घर में नकारात्मकता और सुख-समृद्धि में बाधा ला सकता है। हल्दी का डिब्बा हमेशा भरा हुआ रखें ताकि घर में शुभता बनी रहे।

इसे भी पढ़ें: How Make Our Entrance Positive: घर के मुख्य द्वार को पॉजिटिव कैसे बनाएं?

इन चीजों को कभी खत्म न होने दें। समय पर स्टॉक भरें और इनका महत्व समझते हुए इन्हें आदरपूर्वक रखें। इससे न केवल रसोई व्यवस्थित रहेगी, बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी घर पर बनी रहेगी।

 

PREV

Recommended Stories

इवेंट में दिखना है रॉयल, तो जेनेलिया से सीखें साड़ी-ज्वेलरी स्टाइलिंग
शादी के सालों बाद भी लहंगा रहेगा बिलकुल नया, दुल्हनें अपना लें ये 5 जादुई टिप्स