
Valentine's Day Celebration at home: बिजी दिनचर्या में, कभी-कभी वैलेंटाइन डे (Valentines' Day 2025) मनाने या अपने साथी के साथ बाहर जाने का समय नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर आपको घर पर ही वैलेंटाइन डे मनाने का मौका मिले तो आप कैसे मनाएंगे? अक्सर हम ऐसे खास दिन बाहर जाकर ही मनाते हैं। लेकिन अगर दिन की शुरुआत से लेकर अंत तक घर पर ही मनाया जाए तो? कन्फ्यूज्ड हैं? घर पर वैलेंटाइन डे ऐसे मनाकर देखिये।
ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए 3 जरूरी मसाले: पीरियड्स से लेकर हार्मोन को करते है बैलेंस
सुबह उठते ही एक कप गरमा गरम चाय या कॉफ़ी से अपने दिन की शुरुआत करें। साथ ही एक-दूसरे को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं भी दें। अब आपने जो गिफ्ट खरीदा है या खरीदने वाले हैं, उसे एक्सचेंज करें। गिफ्ट एक्सचेंज करते समय हमेशा की जाने वाली तरीकों से हटकर कुछ नया करें। घर के अंदर ही गिफ्ट को छुपा दें। फिर गिफ्ट ढूंढने के लिए, घर के अलग-अलग हिस्सों में अपने पार्टनर को क्लू दें।
आपको जो भी तरीका पसंद हो, उस तरह से क्लू दें। गिफ्ट मिल जाने के बाद उसे खोलें। पूरा दिन तो निकल चुका है। आप मूवी देख देख सकते हैं। इसके बाद शाम की चाय और रात का खाना एक साथ बनाएं। बाहर से ऑर्डर करने की बजाय र पर ही यादगार डिनर का इंतजाम करें। जैसे सुबह हँसी-खुशी से दिन की शुरुआत की थी, वैसे ही दिन का अंत भी करें। खाना बनाते समय खास ध्यान रखें। रोज़मर्रा के खाने से हटकर कुछ नया बनाएं। डाइनिंग टेबल सजाते समय, चारों ओर मोमबत्तियाँ या हल्की रोशनी वाली लाइट्स लगाने से माहौल और भी रोमांटिक हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Newborn Warning Signs: बच्चे की सेहत से न करें खिलवाड़, ये 5 लक्षण दिखें तो तुरंत भागे अस्पताल!
ये भी पढ़ें- सिर्फ वॉकिंग से 4 किलो वजन कम? जानें 30 दिनों का सीक्रेट प्लान!