सलवार सूट की 15 नई फैंसी डिजाइंस, दिवाली मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहीं

Fancy Salwar Suit design in Diwali 2024: दिवाली पर ट्रेंडी दिखने के लिए मार्केट में नए सलवार सूट डिज़ाइन छाए हुए हैं। केप स्टाइल, धोती स्टाइल, अनारकली विद जैकेट जैसे 15 नए डिज़ाइन सेल हो रहे हैं।

Shivangi Chauhan | Published : Oct 16, 2024 2:08 PM IST / Updated: Oct 16 2024, 07:39 PM IST

फैशन डेस्क:  फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ मार्केट में एथनिक वियर की नई वैराइटी धड़ल्ले से बिक रही है। हर साल की तरह इस बार भी नए-नए सलवार सूट डिजाइन और स्टाइल्स बाजारों में छाए हुए हैं। इन दिनों सबसे ज्यादा 15 नई तरह की सलवार कमीज वैराइटी सेल हो रही हैं जो कि दुकानों पर आते ही सेल हो जाती हैं और कस्टमर्स को इनको नए स्टॉक का इंतजार करना पड़ा रहा है। अगर आप भी इस दिवाली खूब अट्रैक्टिव और फैशनेबल नजर आना चाहती हैं तो यहां कुछ नए और फैंसी सलवार सूट डिजाइन्स हम आपको बता रहे हैं, जो हर मौके पर ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देंगे।

1. केप स्टाइल सलवार सूट

Latest Videos

इस डिजाइन में ब्लाउज या कुर्ती के ऊपर एक केप जुड़ा होता है, जो पारंपरिक दुपट्टे की जगह लेता है। केप आमतौर पर नेट या शिफॉन से बना होता है और इसमें एम्ब्रॉयडरी या स्टोन वर्क किया जाता है। यह डिजाइन मॉडर्न और रॉयल लुक देता है।

2. धोती स्टाइल सलवार सूट

धोती स्टाइल सलवार इस समय बहुत ट्रेंड में है। धोती पैंट्स के साथ कुर्ता पेयर करें, जो आपके लुक को कंटेम्पररी और फ्यूजन स्टाइल देता है। इसे आप फैशनेबल और यूनिक दिखने के लिए पार्टी या फेस्टिवल में पहन सकती हैं।

धनतेरस-दिवाली के लिए बनवाएं 8 कलरफुल सूट डिजाइंस, हर जूलरी करेगी मैच

3. अनारकली सूट विद जैकेट

अनारकली सूट को जैकेट के साथ पेयर करना एक नया और स्टाइलिश तरीका है। जैकेट में एम्ब्रॉयडरी, मिरर वर्क या जरी का काम होता है, जो पूरे लुक को फैंसी और अट्रैक्टिव बनाती है। यह डिजाइन शादियों और बड़े अवसरों के लिए परफेक्ट है।

4. फ्रंट स्लिट कुर्ता विद प्लाजो

इस डिजाइन में कुर्ते में फ्रंट में एक डीप स्लिट होता है, जो चलते समय एक खूबसूरत फ्लोइंग इफेक्ट देता है। इसे प्लाजो या शरारा पैंट्स के साथ पेयर करें। यह डिजाइन बेहद फैंसी और मॉडर्न दिखता है और खासकर पार्टी के लिए बेस्ट है।

5. शरारा सलवार सूट

शरारा सूट में चौड़ी, घेर वाली पैंट्स होती हैं जो कुर्ते के साथ पेयर होती हैं। इस समय शरारा सूट बहुत फैंसी डिजाइन में खूब बिक रहे है, जिसमें भारी कढ़ाई, गोटा पट्टी, और मिरर वर्क हैं। इसे शादियों या खास फंक्शन्स में पहन सकते हैं।

6. पेंपलम स्टाइल कुर्ता विद चूड़ीदार

पेंपलम कुर्ता एक छोटे घेर वाले टॉप जैसा होता है, जिसे चूड़ीदार पैंट्स या सिगरेट पैंट्स के साथ पहना जाता है। यह स्टाइल फेस्टिव और पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है, और यह आपके फिगर को भी उभारता है।

7. आइवरी और पेस्टल सलवार सूट

आइवरी और पेस्टल कलर इस समय बहुत ट्रेंड में हैं। इन रंगों में हल्की कढ़ाई या मिरर वर्क के साथ सलवार सूट एक एलिगेंट और सोबर लुक देता है। यह डिजाइन वेडिंग फंक्शन, हल्दी, मेहंदी या डे टाइम इवेंट्स के लिए उपयुक्त है।

8. हाई-लो कुर्ता विद सलवार

हाई-लो कुर्ते में आगे से छोटा और पीछे से लंबा डिजाइन होता है। इसे साधारण सलवार या प्लाजो के साथ पेयर करें। यह डिजाइन बहुत फैंसी और स्टाइलिश होता है और कैज़ुअल वियर या छोटी पार्टीज में पहना जा सकता है।

9. मिरर वर्क सलवार सूट

मिरर वर्क वाले सूट इस साल काफी फेमस हुए हैं। ये सूट शादी या बड़े फंक्शन्स के लिए परफेक्ट होते हैं। मिरर वर्क कुर्ते, सलवार और दुपट्टे पर किया जाता है, जो लुक को एक अलग चमक और ग्लैमर देता है।

10. कुर्ता विद बेल्ट स्टाइल

कुर्ते के साथ बेल्ट पहनने का चलन भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। बेल्ट को दुपट्टे के साथ पेयर करें ताकि आपका लुक स्लिम और शार्प लगे। इस डिज़ाइन में कुर्ते पर हल्की एम्ब्रॉयडरी या ज़री का काम होता है, जो उसे और फैंसी बनाता है।

11. शीयर स्लीव्स सलवार सूट

अगर आप मॉडर्न और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो शीयर स्लीव्स वाला सलवार सूट ट्राई करें। नेट या शिफॉन की स्लीव्स में एम्ब्रॉयडरी या मिरर वर्क किया जाता है। यह डिज़ाइन खासकर गर्मियों के फेस्टिवल्स के लिए बेहतरीन है।

12. फ्लोर लेंथ अनारकली विद केप

फ्लोर लेंथ अनारकली के साथ केप लगाकर उसे और फैंसी बनाएं। यह एक रॉयल लुक देता है और शादियों या बड़े फंक्शन्स में बहुत अच्छा लगता है। इसमें मेटैलिक या गोल्डन टोन का इस्तेमाल कर आप इसे और भी भव्य बना सकती हैं।

13. लहंगा स्टाइल सलवार सूट

लहंगा स्टाइल सलवार सूट में कुर्ता और लहंगा जैसा सलवार होता है। यह डिज़ाइन ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के लुक्स के लिए अच्छा है। इसे भारी कढ़ाई या ज़री वर्क के साथ बनवाया जा सकता है।

14. ट्यूलिप सलवार सूट

ट्यूलिप स्टाइल सलवार एक अनोखा और फैंसी डिजाइन है, जो मोर पंख की तरह नीचे की तरफ मुड़ता है। इसे हल्के कुर्ते और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहनें। यह फ्यूजन और ट्रेडिशनल दोनों तरह के लुक्स के लिए उपयुक्त है।

15. रफल्स सलवार सूट

रफल्स डिजाइन इस समय फैशन में काफी ट्रेंड कर रहा है। रफल्स वाले स्लीव्स या दुपट्टे के साथ सलवार सूट पहनें। यह एक ट्रेंडी और यूनिक लुक देगा, जो खासकर पार्टीज और फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट है।

महिमा मकवाना के डीसेंट ब्लाउज, 20s से 60s तक काम आएंगे ये डिजाइंस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: डॉ. संबित पात्रा का भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधन
शरद पूर्णिमा की रात जरूर करना चाहिए एक काम, बनी रहेगी लक्ष्मी कृपा!
डॉक्टर ने सांसद को दो टूक कहा- नेतागिरी बाहर करो...और इससे बाद... #Shorts
DA Hike: मोदी सरकार ने करोड़ों कर्मचारियों को दिया जबरदस्त Diwali Gift
रिटायर्ड जूनि. ऑडिटर के घर रेड, 90 करोड़ की संपत्ति-लग्जरी गाड़ियां और भी बहुत कुछ...