पति की बढ़ जाएगी हार्ट बीट, करवाचौथ पर स्टाइल करें Shweta Tiwari से ब्लाउज

blouse ideas for Karva Chauth 2024: श्वेता के पास हर मौके के लिए एक स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन है। यहां देखें उनके कुछ बेहतरीन ब्लाउज डिज़ाइन, जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं। 

फैशन डेस्क: श्वेता तिवारी हमेशा अपने अप टू डेट फैशन के लिए जानी जाती हैं। 40 की उम्र को पार करने के बाद भी श्वेता अपनी 20 साल की बेटी को फैशन के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं। आजकल एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने कातिलाना साड़ी अवतार सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती रहती हैं। आज हम आपको श्वेता के कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन दिखा रहे हैं जिनको आप ट्राई कर सकती हैं। उनके जैसे मिलते-जुलते पैटर्न में आपको मार्केट में रेडीमेड वैरायटी में देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आप अपने हिसाब से इन्हें फैशन ट्रेंड के साथ कस्टमाइज भी करा सकती हैं। यहां देखें साड़ी के साथ पहनने के लिए श्वेता तिवारी के स्टाइलिश ब्लाउज और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

Latest Videos

बोल्ड नेकलाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह का पैटर्न आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा। इस तरीके का ब्लाउज बनवाते समय आप स्ट्रैप को थोड़ा चौड़ा बनवाये और चाहे तो इसे हैवी लुक देने के लिए मैचिंग लटकन या लेस की मदद से भी स्ट्रैप बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आपको ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने का काम करते हैं और ये साड़ी-लहंगा दोनों के साथ मैच होते हैं।

पंख जितना लाइट होगा फील, जब पहनकर निकलेंगी 7 Cotton Saree Blouse

 

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के ब्लाउज को आप सिल्क से लेकर प्लेन या हैवी साड़ी तक के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। प्लेन और सिंपल डिजाइन का ब्लाउज हमेशा फैशन में इन रहता है इस तरीके का डिजाइन हर उम्र की लेडी के लिए बेस्ट रहेगा। साथ में आप स्ट्रैपलेस ब्रा को पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेंगे। चाहें तो आप गले से चोकर और मैचिंग गोल डिजाइन के स्टड्स इयररिंग्स भी स्टाइल कर सकती हैं।

 

प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप बोल्ड डिजाइन के नेकलाइन वाले ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस बार ऐसे प्लंजिंग ब्लाउज आजमाएं। इस तरह का लुक आप नाइट पार्टी के लिए स्टाइल करें। हालांकि एक बात ध्यान रखें कि इस तरह के ब्लाउज के साथ आप ब्रा की जगह टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो ब्लाउज में कप्स को शेप के हिसाब से काटकर भी लगवा सकती हैं।

 

बोट नेक ब्लाउज

एक फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन के लिए आप ऐसा बोट नेक ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं इसमें कंधे के हिस्से को काफी हद तक खुले रखते। बोट नेक कंधों से नीचे तक होता है और शोल्डर लाइन को एक्सपोज करता है। इस स्टाइल में स्लीव्स या तो बहुत हल्की होती हैं, या फिर उन्हें ब्लाउज के नीचे की ओर रखा जाता है ताकि वे कंधों को कवर न करें। ज्यादातर बोट नेक के साथ कट स्लीव ही जमते हैं। जिससे ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक मिलता है।

नवाबों की शहजादी सी दिखेगी शान, पहनें Soha Ali Khan से 8 रॉयल सूट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस