
अगर आपके पास पुराना या सिंपल हैंडबैग है जो अब फैशन से बाहर लगने लगा है, तो उसे फेंकने की बिल्कुल जरूरत नहीं! थोड़ी सी क्रिएटिविटी और घर में पड़ी कुछ आसान चीजों से आप अपने सादे हैंडबैग को महंगे डिजाइनर बैग जैसा लुक दे सकती हैं वो भी सिर्फ ₹50 से कम खर्च में। अगर आपका बैग बहुत पुराना है, तो पहले थोड़ा वैसलीन या लेदर पॉलिश से क्लीन कर लें। इससे चमक वापस आ जाएगी और फिर ऊपर लगाया गया डेकोर ज्यादा उभरकर दिखेगा। आइए जानते हैं कैसे सस्ता बैग, डिजाइनर बैग कैसे बनाएं।
आप किसी भी पुराने दुपट्टे या ब्लाउज के किनारे से खूबसूरत लेस या फैब्रिक पैच काटकर अपने बैग के किनारों पर चिपका सकती हैं। इसे आप फैब्रिक गोंद या फेविकॉल से आसानी से चिपका सकती हैं। अगर चाहें तो लेस पर कुछ छोटे पर्ल या गोल्डन बीड्स लगा दें, इससे बैग में रॉयल टच आएगा। अगर बैग डार्क कलर का है तो गोल्डन या सिल्वर लेस बहुत क्लासी दिखेगी।
और पढ़ें - घिसे-पिटे डिजाइन हटाएं, बनवाएं 7 जैकेट ब्लाउज के स्मार्ट ऑप्शन
अगर आपको पेंटिंग पसंद है, तो बस एक्रेलिक कलर और ब्रश ले लीजिए। बैग पर फ्लोरल पैटर्न, मंडला डिजाइन या ज्योमेट्रिक शेप्स बनाएं। अगर ड्राइंग नहीं आती, तो स्टेंसिल का इस्तेमाल करें, इससे डिजाइन परफेक्ट बनेगा। एक लेयर के बाद वार्निश या क्लियर नेलपॉलिश लगाने से डिजाइन सालों तक टिका रहेगा। ये कम खर्च की ट्रिक है। छोटे कलर सेट आपको ₹30-₹40 में लोकल स्टेशनरी से मिल जाएंगे।
बाजार में छोटे पैकेट्स में आर्टिफिशियल पर्ल, सीक्विन्स और मिरर स्टोन्स बहुत सस्ते मिलते हैं। इन्हें बैग के एक साइड या स्ट्रैप पर पैटर्न में लगाएं। आप चाहें तो सिर्फ हैंडल पर बीड्स और छोटे मिरर चिपका दें, ये मिनिमलिस्ट लुक देगा। लोकल आर्ट शॉप या ऑनलाइन ₹30 में एक छोटा डेकोरेटिव पैक मिल जाता है।
और पढ़ें - बस्ट साइज के लिए सही ब्लाउज नेकलाइन कैसे चुनें? 4 बॉडी टाइप के लिए गाइड
पुरानी ईयररिंग्स, ब्रोकन नेकलेस या चूड़ी के चार्म्स को अपने बैग पर लगाएं। बस एक छोटा छेद करें और उसे हैंडल या चेन की जगह पर टांग दें। इससे बैग को फ्यूजन और बोहो स्टाइल टच मिलेगा। झुमके का एक हुक या पेंडेंट बैग के जिपर पर टांगें, यह बहुत एस्थेटिक लगेगा।
सर्दियों में पहने जाने वाले वूलन धागे से आप खुद ही छोटे-छोटे टैसल या पोम-पोम बना सकती हैं। इन्हें बैग के कॉर्नर या हैंडल पर लगाएं। रंगीन वूल चुनें ताकि बैग को एक प्लेफुल और यूथफुल वाइब मिले। सिर्फ 10 रुपये की वूल से आप 4–5 टैसल बना सकती हैं।