न लगेगा फंगस और न ही निशान, सिल्क दुपट्टे या साड़ी सुरक्षित रखने के 5 सिंपल टिप्स

Published : Sep 05, 2025, 11:01 AM IST
silk saree

सार

Tips Keep Silk Dupatta Saree Safe: सिल्क की साड़ी और दुपट्टे को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं आसान टिप्स। जानें मलमल कपड़े, वुडन हैंगर और सिलिका की मदद से सिल्क कपड़ों की सही देखभाल के तरीके।

Silk Dupatta Saree Saftey Tips: सिल्क के दुपट्टे या साड़ी किसी भी खास मौके में चार चांद लगा देते हैं। सिल्क से बने हुए दुपट्टे और साड़ी महंगे आते हैं और इनका रखरखाव साधारण नहीं होता। अगर इन्हें एक बार पैक करने के बाद अलमारी में रख दिया जाए, तो यह खराब हो सकते हैं। आपको समय-समय दुपट्टे और साड़ी को चेक करना चाहिए और इन्हें रखने के कुछ खास तरीके भी अपनाने चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो इनमें या तो फंगस लग जाएगा या फिर दाग धब्बे पड़ जाएंगे। आइए जानते हैं कि सिल्क की साड़ी या दुपट्टे को किस तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है।

सॉफ्ट मलमल कपड़े में रखें सिल्क

सिल्क की साड़ी या दुपट्टे को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सॉफ्ट मलमल कपड़े का इस्तेमाल करें। कभी भी जिप लॉक वाले प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करें। प्लास्टिक बैग में आसानी से नमी पैदा हो जाती है, जो कि सिल्क में फंगस लगने का कारण बन सकती है। 

वुडन हैंगर का करें इस्तेमाल

अगर आप अलमारी के अंदर सिल्क की साड़ियां या दुपट्टे टांगते हैं, तो कभी भी स्टील या लोहे के हैंगर का इस्तेमाल न करें। इसके बजाय आप लकड़ी से बने हैंगर यूज कर सकते हैं। लकड़ी के हैंगर में ना तो जंग लगने का खतरा रहता है और ना ही कोई निशान पड़ता है।

साड़ी की नमी को करें दूर

महीने में एक बार सिल्क की साड़ियों या दुपट्टे को खोलकर बाहर रख दें ताकि इसमें अगर नमी जमा हो तो वह उड़ जाए। ऐसा करके भी आप सिल्क के साड़ी या दुपट्टे को सुरक्षित रख सकते हैं।

रॉक सॉल्ट या सिलिका का करें इस्तेमाल

रॉक साल्ट या सिलिका की गोलियां वातावरण की नमी को सोखने का काम करती हैं। आप जिस भी अलमारी में सिल्क की साड़ियां- दुपट्टे रख रही हैं, वहां कुछ मात्रा में सोडियम या सिलिका की गोलियां रख दें। ऐसा करने से यह नमी अवशोषित कर लेंगे और सिल्क के कपड़े सुरक्षित रहेंगे।

ठंडे और अंधेरे स्थान का करें चुनाव

जिस कमरे में धूप आती है या बहुत गरम रहता है, वहां सिल्क के कपड़ों को रखने की गलती न करें। सिल्क की साड़ियों को ठंडे और अंधेरे स्थान पर रखें। ऐसा करने से भी सिल्की साड़ियां सुरक्षित रहती हैं।

और पढ़ें: इरेजर से जिप लॉक बैग तक आएंगे काम, इन 5 टिप्स की मदद से रखें कुंदन ज्वेलरी का ध्यान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ