Kundan Jewellery: कुंदन ज्वेलरी को लंबे समय तक नया बनाए रखने के लिए इन 5 टिप्स का ध्यान रखें। सही तरीके से स्टोर, सफाई और केमिकल से बचाकर कुंदन ज्वेलरी को हमेशा चमकदार रखें।

Kundan Jewellery Saftey tips: कुंदन ज्वेलरी देखने में जितनी सुंदर लगती हैं, उतना ही नाजुक भी होती है। अगर कुंदन की ज्वेलरी को ठीक से ना रखा जाए, तो इनमें या तो स्क्रैच आ जाते हैं या फिर कुंदन निकालने का खतरा बढ़ जाता है। आइए जानते हैं कि कुंदन ज्वेलरी पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कैसे इसे सुरक्षित रखा जा सकता है।

इरेजर से करें कुंदन ज्वेलरी की सफाई

View post on Instagram

कुंदन ज्वेलरी को साफ करने के लिए आप इरेजर यानी की रबड़ का इस्तेमाल कर सकती हैं। जिस भी स्थान पर कुंदन ज्वेलरी गंदी दिखे, उस जगह पर इरेजर चला दें। बचे हुए इरेजर को कोई ब्रश की मदद से साफ कर कुंदन ज्वेलरी चमकाएं।

पानी से बचा कर रखें कुंदन ज्वेलरी

कुंदन ज्वेलरी को हमेशा पानी या फिर फिर डिटर्जेंट से बचा कर रखना चाहिए। अगर आप नहाने जा रही हैं तो कुंदन ज्वेलरी को उतार कर सॉफ्ट कपड़े में बांधकर रख दें। इसे गलती से भी स्वीमिंग या फिर बर्तनों की सफाई करने के दौरान न पहनें। वरना आपकी कुंदन ज्वेलरी का रंग हल्का पड़ने लगेगा।

और पढ़ें: Heavy Jhumka: सिंपल साड़ी सूट में नवरात्रि के लिए चुनें 7 हैवी झुमका डिजाइन

प्लास्टिक जिप लॉक बैग में करें पैक

कुंदन ज्वेलरी को रखने के लिए आपको प्लास्टिक के जिप लॉक बैक का इस्तेमाल करना चाहिए। ज्वेलरी को बटर पेपर में रैप करने के बाद प्लास्टिक के जिप लॉक बैग में पैक करके रखे। कभी भी कुंदन ज्वेलरी को कॉटन, वेलवेट कपड़े में बांधकर फैंसी बॉक्स में रखने की गलती ना करें क्योंकि ऐसे इससे ज्वेलरी में मॉइश्चर पहुंच सकता है, जो कि आपकी ज्वेलरी को खराब कर देगा। 

केमिकल का ज्वेलरी पर बुरा असर

कुंदन की ज्वेलरी में गलती से भी परफ्यूम ना डालें। जब आप पूरी तरीके से तैयार हो जाए, इसके बाद ही कुंदन ज्वेलरी पहनें। इसे सोते समय या फिर घर की सफाई करते समय भी ना पहनें। ध्यान न देने पर कुंदन ज्वेलरी का रंग हल्का पड़ सकता है या इसमें निशान पड़ जाएंगे, जो कि आपकी पूरी ज्वेलरी खराब कर देंगे।

कुंदन ज्वेलरी की सफाई कैसे करें?

कुंदन ज्वेलरी की सफाई इरेजर के साथ ही सॉफ्ट सूखे कपड़े से कर सकते हैं। कुंदन ज्वेलरी साफ करने के लिए अगर गीला कपड़ा इस्तेमाल करेंगे, तो ज्वेलरी पानी और हव के कॉन्टेक्ट में आने के बाद ब्लैक सल्फाइड लेयर क्रिएट करेगी, जिससे कि आपकी ज्वेलरी खराब दिखेगी।

और पढ़ें: सोना-चांदी नहीं, नवरात्रि में पहनें ट्रेंडी टेसल जूलरी की फैंसी डिजाइन