क्या होती है Chemical Peel? जानें किन लोगों के लिए है फायदेमंद और घर पर कैसे करें

Published : Aug 01, 2023, 01:12 PM ISTUpdated : Aug 01, 2023, 01:16 PM IST
how-to-use-chemical-peel

सार

इन दिनों स्किन को जवां और रिजूवनेट बनाए रखने के लिए केमिकल पील का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन यह केमिकल पील्स होती क्या है? इसके फायदे क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए आइए हम आपको बताते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: इन दिनों कई ब्यूटी एक्सपर्ट्स केमिकल पील करने की सलाह देते हैं, जिससे स्किन को रिजूवनेट और ब्राइट किया जा सकता है। लेकिन यह केमिकल पील होती क्या है, इसे कैसे करना चाहिए और इसके फायदे क्या होते हैं? यह सवाल अक्सर लोगों के मन में रहता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि केमिकल पील के फायदे क्या होते हैं और इसे आपको कैसे इस्तेमाल करना चाहिए...

क्या होती है केमिकल पील

केमिकल पील एक तरीका का केमिकल सॉल्यूशन है जिसे चेहरे, गले और हाथों पर लगाया जाता है और इसके बाद शरीर पर मौजूद डेड स्किन हट जाती है और उस जगह पर नई स्किन आती है। इन केमिकल पील्स में अल्फा हाइड्रोक्साइड एसिड, बीटा हाइड्रोक्सी एसिड और पॉलीहाइड्रॉक्सी एसिड पाया जाता है, जिसे आमतौर पर AHA, BHA, PHA के नाम से भी जाना जाता है। ये स्किन की डेड स्किन सेल्स को खासकर झुर्रियां, अन इवन स्किन टोन और डल स्किन जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

कैसे करें केमिकल पील

केमिकल पील कराने के लिए आप डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाकर केमिकल पील करवा सकते हैं, लेकिन यह केमिकल पील थोड़ी सी महंगी पड़ती है। ऐसे में आप घर पर हफ्ते में केवल एक बार AHA, BHA, PHA युक्त केमिकल पील कर सकते हैं। इसके लिए चेहरे को अच्छी तरह से धो लें, फिर नाक, होंठ और आंखों के पास कोई क्रीम लगा लें। बाकि जगह एक पतली लेयर केमिकल पील की लगा लें। केमिकल पील लगाने के दौरान थोड़ी सी जलन होती है, लेकिन आप केवल 10 मिनट तक के लिए इस पील को रखें और फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें। इसके बाद एक अच्छी सी हाइड्रेटिंग क्रीम लगा लें। इस पील को करने से स्किन एक्सफोलिएट होती है और उस जगह पर नई स्किन आती है।

केमिकल पील करवाने के फायदे

केमिकल पील करने के कई बेहतरीन फायदे होते हैं। यह स्किन को एक्सफोलिएट करती है और डेड स्किन सेल्स को हटाकर वहां पर नई कोशिकाओं का प्रोडक्शन करने में मदद करती है, जिससे स्किन चमकदार और फ्रेश नजर आती है। साथ ही ये टैनिंग और मुंहासों को दूर करती है। इतना ही नहीं केमिकल पील स्किन की बनावट में भी सुधार करती है और हाइपरपिगमेंटेशन और धूप से होने वाले नुकसान से स्किन को बचाती है। यह स्किन पोर्स को मिनिमाइज करती है और एक ग्लोइंग और चमकदार स्किन देती है।

और पढ़ें- कहीं आप भी बार-बार नहीं पिला रही बच्चे को दूध, ये है newborn Baby को Breastfeed करना का सही तरीका

PREV

Recommended Stories

घरचोला से पोचमपल्ली तक, साल 2025 में ये 6 पार्टी वियर साड़ियां रही ट्रेंड में
शादी में ट्राई करें इंद्रेश आचार्य की दुल्हनिया शिप्रा शर्मा के वेडिंग लुक्स