क्या होती है Chemical Peel? जानें किन लोगों के लिए है फायदेमंद और घर पर कैसे करें

इन दिनों स्किन को जवां और रिजूवनेट बनाए रखने के लिए केमिकल पील का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन यह केमिकल पील्स होती क्या है? इसके फायदे क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए आइए हम आपको बताते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: इन दिनों कई ब्यूटी एक्सपर्ट्स केमिकल पील करने की सलाह देते हैं, जिससे स्किन को रिजूवनेट और ब्राइट किया जा सकता है। लेकिन यह केमिकल पील होती क्या है, इसे कैसे करना चाहिए और इसके फायदे क्या होते हैं? यह सवाल अक्सर लोगों के मन में रहता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि केमिकल पील के फायदे क्या होते हैं और इसे आपको कैसे इस्तेमाल करना चाहिए...

क्या होती है केमिकल पील

Latest Videos

केमिकल पील एक तरीका का केमिकल सॉल्यूशन है जिसे चेहरे, गले और हाथों पर लगाया जाता है और इसके बाद शरीर पर मौजूद डेड स्किन हट जाती है और उस जगह पर नई स्किन आती है। इन केमिकल पील्स में अल्फा हाइड्रोक्साइड एसिड, बीटा हाइड्रोक्सी एसिड और पॉलीहाइड्रॉक्सी एसिड पाया जाता है, जिसे आमतौर पर AHA, BHA, PHA के नाम से भी जाना जाता है। ये स्किन की डेड स्किन सेल्स को खासकर झुर्रियां, अन इवन स्किन टोन और डल स्किन जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

कैसे करें केमिकल पील

केमिकल पील कराने के लिए आप डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाकर केमिकल पील करवा सकते हैं, लेकिन यह केमिकल पील थोड़ी सी महंगी पड़ती है। ऐसे में आप घर पर हफ्ते में केवल एक बार AHA, BHA, PHA युक्त केमिकल पील कर सकते हैं। इसके लिए चेहरे को अच्छी तरह से धो लें, फिर नाक, होंठ और आंखों के पास कोई क्रीम लगा लें। बाकि जगह एक पतली लेयर केमिकल पील की लगा लें। केमिकल पील लगाने के दौरान थोड़ी सी जलन होती है, लेकिन आप केवल 10 मिनट तक के लिए इस पील को रखें और फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें। इसके बाद एक अच्छी सी हाइड्रेटिंग क्रीम लगा लें। इस पील को करने से स्किन एक्सफोलिएट होती है और उस जगह पर नई स्किन आती है।

केमिकल पील करवाने के फायदे

केमिकल पील करने के कई बेहतरीन फायदे होते हैं। यह स्किन को एक्सफोलिएट करती है और डेड स्किन सेल्स को हटाकर वहां पर नई कोशिकाओं का प्रोडक्शन करने में मदद करती है, जिससे स्किन चमकदार और फ्रेश नजर आती है। साथ ही ये टैनिंग और मुंहासों को दूर करती है। इतना ही नहीं केमिकल पील स्किन की बनावट में भी सुधार करती है और हाइपरपिगमेंटेशन और धूप से होने वाले नुकसान से स्किन को बचाती है। यह स्किन पोर्स को मिनिमाइज करती है और एक ग्लोइंग और चमकदार स्किन देती है।

और पढ़ें- कहीं आप भी बार-बार नहीं पिला रही बच्चे को दूध, ये है newborn Baby को Breastfeed करना का सही तरीका

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara