
54 की उम्र में भी तब्बू अपने एलिगेंट और क्लासिक फैशन से सबको पीछे छोड़ देती हैं। चाहे फिल्म प्रीमियर हो या वेडिंग फंक्शन, तब्बू का सलवार सूट लुक हर बार साबित करता है कि ग्रेस ही असली ग्लैमर है। अगर आप भी उनकी टाइमलेस ब्यूटी से इंस्पायर्ड होकर ट्रेंडी और एलीगेंट सूट डिजाइंस अपनाना चाहती हैं, तो ये 5 सलवार सूट आइडियाज आपके वार्डरोब में एलिगेंस और स्टाइल दोनों जोड़ देंगे।
तब्बू अक्सर सॉफ्ट कलर्स में नजर आती हैं, लेकिन उनका ये लुक भी कमाल का है। विंटर्स के दिनों में डार्क सूट बेहद ट्रेंड में हैं। हल्के कपड़े, बारीक हैंडवर्क, जरी वर्क और सॉफ्ट मिरर वर्क आपको फेस्टिव इवेंट में एकदम परफेक्ट लुक देंगे। इसे सिल्वर झुमके और मोजरी के साथ पहनें, तो लुक बिल्कुल तब्बू स्टाइल बनेगा।
और पढ़ें - विंटर को-ऑर्ड सेट डिजाइन, 6 इंडो वेस्टर्न सूट सर्दीभर आएंगे काम
तब्बू के वेडिंग इवेंट लुक्स में सबसे खूबसूरत होता है उनका बनारसी अनारकली सूट। गोल्ड और मरून कॉम्बिनेशन या फिर डीप ग्रीन टोन में ये सूट आपको तुरंत फेस्टिव ग्लो देगा। स्टाइल के लिए बालों में गजरा और छोटे झुमके लुक को क्लासिक बनाएं।
तब्बू का यह सिग्नेचर स्टाइल है सिंपल कुर्ता के साथ हेवी फुल एंब्रॉयडरी दुपट्टा। ये लुक न सिर्फ ग्रेसफुल है बल्कि आज के मॉडर्न एथनिक ट्रेंड्स में भी फिट बैठता है। न्यूट्रल मेकअप और खुले बाल रखें, ताकि पूरा फोकस दुपट्टे पर रहे।
और पढ़ें - चोटी का लौट आया जमाना, कॉपी करें सेलेब के 5 ब्रेड हेयरस्टाइल
तब्बू के स्टाइल में एक बात कॉमन नेचुरल चार्म है। फ्लोरल प्रिंट सूट खासकर जॉर्जेट या क्रेप फैब्रिक में हर उम्र पर फबते हैं। फ्रेश कलर कॉम्बिनेशन जैसे लाइलैक, मिंट या मस्टर्ड इन दिनों बहुत पॉपुलर हैं। हल्के स्टड इयररिंग और मिनिमल सैंडल्स से बैलेंस्ड स्टाइल पाएं।
आराम और स्टाइल दोनों चाहिए तो जरी बॉर्डर वाला कॉटन सूट परफेक्ट है। तब्बू कई बार सिंपल गोल्डन बॉर्डर सूट में दिख चुकी हैं, जो क्लासी और कॉन्फिडेंट दोनों लगता है। आप इसे लो बन हेयरस्टाइल और छोटी बिंदी से ट्रू बॉलीवुड एलीगेंस मिलेगा।